BJP सांसदों को दी गई खास 'टोपी', यहां हुई है तैयार; PM मोदी से इस तरह है कनेक्शन
Advertisement
trendingNow11143505

BJP सांसदों को दी गई खास 'टोपी', यहां हुई है तैयार; PM मोदी से इस तरह है कनेक्शन

BJP Saffron Cap: बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को स्पेशल टोपी के साथ एक किट भी दी गई है. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मुख्तार अब्बास नकवी भी टोपी पहने हुए नजर आए.

पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रोड शो में केसरिया टोपी पहनी थी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आज (मंगलवार को) दिल्ली (Delhi) स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक (BJP Parliamentary Party Meeting) हुई, जिसमें बीजेपी के कई सांसद केसरिया रंग की टोपी (Cap) पहने हुए नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ये टोपी गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो के दौरान पहनी थी.

  1. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में टोपी पहने दिखे सांसद
  2. बीजेपी सांसदों को टोपी के अलावा चॉकलेट भी दी गई है
  3. पीएम मोदी अहमदाबाद में पहन चुके हैं केसरिया टोपी

डिजाइन की गई केसरिया रंग की नई टोपी

बताया जा रहा है कि बीजेपी ने अपने सांसदों और कार्यकर्ताओं के लिए केसरिया रंग की नई टोपी डिजाइन की है. बीजेपी सांसदों को ये टोपी और साथ में एक किट पहुंचाई जा रही है. बीजेपी सांसदों को चॉकलेट भी दी गई है.fallback

यहां तैयार की गई है खास 'टोपी'

जानकारी के मुताबिक, केसरिया रंग की ये टोपी गुजरात में तैयार की गई है. ये टोपी बीजेपी नेताओं को काफी पसंद आई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के सभी सांसदों को ये टोपी दी गई है.fallback

बीजेपी सांसदों से पीएम मोदी ने क्या कहा?

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और जनता के बीच जाकर काम करें. स्कीमों का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े शख्स तक पहुंचना चाहिए. अपने क्षेत्र में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- US के इतिहास में पहली बार टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर पढ़ी गई नमाज, दुनियाभर में छिड़ी बहस

बता दें कि संसद के बजट सत्र का समापन 8 अप्रैल को हो जाएगा. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को एक नई जिम्मेदारी सौंप दी है. बीजेपी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को है. बीजेपी सांसदों को 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक की कार्य योजना दे दी गई है.

LIVE TV

Trending news