Trending Photos
नई दिल्ली: आज (मंगलवार को) दिल्ली (Delhi) स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक (BJP Parliamentary Party Meeting) हुई, जिसमें बीजेपी के कई सांसद केसरिया रंग की टोपी (Cap) पहने हुए नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ये टोपी गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो के दौरान पहनी थी.
बताया जा रहा है कि बीजेपी ने अपने सांसदों और कार्यकर्ताओं के लिए केसरिया रंग की नई टोपी डिजाइन की है. बीजेपी सांसदों को ये टोपी और साथ में एक किट पहुंचाई जा रही है. बीजेपी सांसदों को चॉकलेट भी दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, केसरिया रंग की ये टोपी गुजरात में तैयार की गई है. ये टोपी बीजेपी नेताओं को काफी पसंद आई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के सभी सांसदों को ये टोपी दी गई है.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और जनता के बीच जाकर काम करें. स्कीमों का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े शख्स तक पहुंचना चाहिए. अपने क्षेत्र में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें- US के इतिहास में पहली बार टाइम्स स्क्वायर पर पढ़ी गई नमाज, दुनियाभर में छिड़ी बहस
बता दें कि संसद के बजट सत्र का समापन 8 अप्रैल को हो जाएगा. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को एक नई जिम्मेदारी सौंप दी है. बीजेपी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को है. बीजेपी सांसदों को 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक की कार्य योजना दे दी गई है.
LIVE TV