केरल गोल्ड स्कैंडल: NIA की बड़ी कार्रवाई, स्वप्ना सुरेश समेत 4 लोग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1709804

केरल गोल्ड स्कैंडल: NIA की बड़ी कार्रवाई, स्वप्ना सुरेश समेत 4 लोग गिरफ्तार

30 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में एनआईए ने स्वप्ना समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

स्वप्ना सुरेश | फाइल फोटो

कोच्चि: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपियों स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया. आधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी है. तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राजनयिक के सामान के जरिए 30 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में एनआईए ने स्वप्ना समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

तिरुवंतपुरम से स्वप्ना, सारिथ और संदीप नायर और फाजिल फरीद तस्करी मामले में आरोपी हैं. एनआईए समेत केंद्रीय एजेंसियों और सीमा-शुल्क विभाग ने केरल हाई कोर्ट में स्वप्ना की अग्रिम जमानत याचिका विरोध किया था.

इस मामले पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि सोने की तस्करी मामले की दूसरी आरोपी स्वप्ना सुरेश ने केरल राज्य सूचना प्रौद्योगिकी अवसंरचना लिमिटेड (केएसआईटीआईएल) के तहत स्पेस पार्क में नियुक्ति हासिल करने के लिए बीकॉम का फर्जी प्रमाणपत्र कथित तौर पर सौंपा था. विजयन ने कहा है कि पुलिस को शिकायत मिली है इसकी जांच करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- इन मास्‍क को देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि स्वप्ना सुरेश उन चार आरोपियों में से एक है जिनके खिलाफ 30 किलोग्राम सोने की तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामला दर्ज किया है.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news