सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) केस दिन-पर-दिन बड़ा होता जा रहा है. एक साथ कई केस और नेटवर्क जुड़ते जा रहे हैं. इसमें एनआईए (NIA) को भी शामिल होना पड़ सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले की छानबीन में सीबीआई(CBI), ईडी(ED), नारकोटिक्स ब्यूरो (Narcotics Bureau) के जुटने के बाद अब नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मांग भी उठने लगी है. सुशांत केस में हर दिन नया मोड़ सामने आ रहा है. पहले हत्या (Murder) फिर ड्रग्स (Drugs) और उसके बाद मनी (Money laundering) लॉन्ड्रिंग जैसे कई पहलु केस से जुड़ते जा रहे हैं. इन सबके बीच अब इस केस में एनआईए (NIA) की एंट्री की मांग तेज हो रही है.
एक साथ कई कनेक्शन
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव (National General Secretary P. Muralidhar Rao) ने कहा कि एक साथ कई कनेक्शन के कारण दिनोंदिन पेचीदा होते जा रहे इस मामले की जांच एनआईए (NIA) से भी कराई जानी चाहिए. मुरलीधर राव भाजपा के ऐसे नेता हैं, जो शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- धोनी को लेकर ब्रावो का खुलासा, इस खास महिला का था ‘हेलिकॉप्टर 7’ गाने का आइडिया
एनआईए भी हो शामिल
मुरलीधर राव ने गुरुवार को अपने बयान में कहा, 'सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और अप्राकृतिक मौत की सीबीआई जांच कर रही है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. एनसीबी (नाNarcotics Control Bureau) एनडीपीएस अधिनियम के तह ड्रग (Drugs) मामले की जांच कर रही है. केस लगातार बड़ा होता जा रहा है. एक साथ कई केस और नेटवर्क जुड़ रहे हैं. इसमें एनआईए को भी शामिल होना पड़ सकता है.'
केस से भारत के लोगों की भावना भी जुड़ी है: बीजेपी
राव ने कहा कि इस मामले को भारत के लोग उत्सुकता और भावनात्मक रूप से देख रहे हैं. जो कोई भी इस केस में मदद कर रहा है, वह न केवल सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहा है, बल्कि स्वच्छ बॉलीवुड मुहिम में भी योगदान दे रहा है. भाजपा महासचिव ने इस अभियान का श्रेय अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को दिया. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने और बॉलीवुड की स्वच्छता के लिए उठाई गई आवाज अब मूवमेंट (Movement) बन गई है. (इनपुट आईएएनएस)