लापरवाह अफसरों को Nitin Gadkari ने लगाई फटकार, बोले- कोई ढिलाई करेगा तो मैं उसे ठोके बिना नहीं छोड़ूंगा
Advertisement
trendingNow1984262

लापरवाह अफसरों को Nitin Gadkari ने लगाई फटकार, बोले- कोई ढिलाई करेगा तो मैं उसे ठोके बिना नहीं छोड़ूंगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने काम न करने वाले सरकारी अधिकारियों को लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि वे लापरवाह अफसरों को ठोके बिना नहीं छोड़ेंगे.

नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

नागपुर: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक बार फिर काम न करने वाले सरकारी अधिकारियों को लताड़ लगाई है. गडकरी ने कहा कि जो सिस्टम काम नहीं करता, उसे उखाड़ कर फेंक देना चाहिए.

  1. नागपुर में गडकरी ने दिया बयान
  2. 'काम न करने वाली व्यवस्था को उखाड़ दो'
  3. 'काम न करने वालों को ठोक दूंगा'

नागपुर में गडकरी का बयान

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) नागपुर में सड़क सुरक्षा से संबंधित एक प्रोजेक्ट के उद्धाटन समारोह में बोल रहे थे. प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही टीम से गडकरी ने कहा, 'काम में ढिलाई बरतने वाले लोगो को डंडा मारने का काम आप मुझ पर छोड़ दो. अगर कोई ढिलाई करेगा या जानबूझ कर अड़ंगा लगाएगा तो उसे मैं उसे ठोके बिना नहीं छोडूंगा'

'काम न करने वाली व्यवस्था को उखाड़ दो'

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, 'मैं एक बात में क्लियर हूं कि जो व्यवस्था काम नहीं करती, उसे उखाड़ कर फेंक दो. यह कहने में मैं संकोच नहीं करता. एडमिनिस्ट्रेशन में मुझे जब गुस्सा आता है, तब मैं बड़े-बड़े अधिकारियों से कहता हूं कि तुम वर्मिकल्चर करने के लायक भी नहीं हो. वीआरएस लो और घर जाओ. मुझे परफॉर्म करने वाले लोग पसंद है, नाकारा लोग नहीं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इकोनॉमिक ऑडिट से ज्यादा जरूरी परफॉर्मेंस ऑडिट है. मेरे प्राइवेट सेक्रेटरी- ओसएडी, जो कि IIT ग्रेजुएट हैं और बतौर चीफ इंजीनियर रिटायर हुए हैं. उन्हें आप अपनी टीम मे ज्वॉइन करवा लो, क्योंकि डंडा मारने का काम आप नहीं कर पाओगे.'

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान सीमा से सिर्फ 40KM दूर भारत का शक्ति प्रदर्शन, हाईवे पर उतारे लड़ाकू विमान

'काम का रिव्यू कर रहा हूं'

गडकरी ने कहा, 'मुझे बताओगे तो मेरे नाम से ही आप के आधे काम हो जाएंगे. मैं रिव्यू कर रहा हूं. ये पता चलेगा तो सिस्टम की स्पीड एकदम वर्ल्ड स्टैंडर्ड की और रिकॉर्ड ब्रेकर बन जाएगी. अगर कोई काम में ढीला आया तो मैं उसे ठोके बिना छोड़ता नहीं. मैं इन सभी दिक्कतों को फास्ट कर दूंगा.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news