दिल्ली की हवा में नहीं आया कोई सुधार, AQI अब भी ‘गंभीर’ श्रेणी में
Advertisement
trendingNow11022855

दिल्ली की हवा में नहीं आया कोई सुधार, AQI अब भी ‘गंभीर’ श्रेणी में

दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही और पराली जलाए जाने से होने वाले प्रदूषण की मात्रा 48% तक पहुंच गई. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality of Delhi) रविवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही और पराली जलाए जाने से होने वाले प्रदूषण की मात्रा 48% तक पहुंच गई. 

  1. नियंत्रण में नहीं आ रहा दिल्ली का AQI
  2. CM केजरीवाल ने जताई चिंता 
  3. हवा साफ होने की जताई जा रही उम्मीद

CM केजरीवाल ने जताई चिंता

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक नगर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रात आठ बजे 416 (गंभीर श्रेणी) रहा. दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, '7 नवंबर - एक्यूआई - 428 (401 से 500 - गंभीर) पीएम10 - 450 (430 से ऊपर - गंभीर) पीएम2.5 - 309 (250 से ऊपर - गंभीर).'

यह भी पढ़ें: जानवर की मौत पर आंसू बहाते हैं नेता, किसानों की शहादत पर चुप क्यों: सत्यपाल मलिक

हवा को खराब करने में पराली का इतना योगदान

आपको बता दें कि तेज हवाओं के कारण शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन यह तब भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई थी क्योंकि शहर के ‘पीएम2.5’ प्रदूषण में पराली जलाने का हिस्सा इस मौसम के उच्चतम स्तर 41% तक पहुंच गया था. इसके अलावा शुक्रवार को AQI 462 दर्ज किया गया था. अधिकारियों द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों बताते हैं कि पराली से होने वाला प्रदूषण की हिस्सा 48% के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर केजरीवाल? मंदिर जाने के सवाल पर विरोधियों को दिया ये जवाब

दिल्ली के आंकड़े चिंताजनक

CPCB के आंकड़ों के अनुसार रविवार को आनंद विहार में AQI 424 (गंभीर श्रेणी), ओखला फेज - दो 425 (गंभीर), आर के पुरम 'खराब' श्रेणी और रोहिणी में 446 (गंभीर) दर्ज किया गया.

0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 
51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 
101 से 200 को 'मध्यम', 
201 से 300 को 'खराब', 
301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 
401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है.

हवा साफ होने की जताई जा रही उम्मीद

अधिकारियों ने कहा कि ‘सफर मॉडल’ के अनुसार 7 नवंबर की शाम से AQI में सुधार होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि AQI में सुधार होने का अनुमान है, लेकिन अगले दो दिनों में यह बहुत खराब से गंभीर श्रेणी के बीच रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news