दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बिना परीक्षा के ही हो जाएंगे पास
Advertisement
trendingNow1854930

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बिना परीक्षा के ही हो जाएंगे पास

दिल्ली सरकार ने आठवीं कक्षा तक के छात्रों के आकलन के लिए बुधवार को सभी सरकारी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर सामान्य परीक्षाएं लेने से मना कर दिया और उनके 'प्रोजेक्ट' और  'असाइमेंट' के आधार पर परिणाम घोषित करने को कहा है.

तस्वीर: ट्विटर/msisodia

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आठवीं कक्षा तक के छात्रों के आकलन के लिए बुधवार को सभी सरकारी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर सामान्य परीक्षाएं लेने से मना कर दिया और उनके 'प्रोजेक्ट' और  'असाइमेंट' के आधार पर परिणाम घोषित करने को कहा है. शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए प्रभावी होगा. इस शिक्षण सत्र में कोविड-19 के कारण स्कूल लंबे समय तक बंद रहे और सारा पठन-पाठन ऑनलाइन हुआ.

  1. दिल्ली में 8वीं तक के बच्चों की परीक्षा नहीं होगी
  2. असाइनमेंट-प्रोजेक्ट के आधार पर मिलेंगे नंबर
  3. दिल्ली सरकार ने साझा की अहम जानकारी

प्रोजेक्ट-असाइनमेंट के आधार पर मिलेंगे नंबर

दिल्ली में शिक्षा विभाग की अवर निदेशक रीता शर्मा ने बताया, 'चूंकि प्राथमिक और मिडिल स्तर पर कक्षाओं में कोई पठन-पाठन नहीं हुआ है, ऐसे में सामान्य परीक्षाओं की जगह विषयवार प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के माध्यम से तीसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों का मूल्यांकन किया जाए.' दिशा-निर्देश के अनुसार, तीसरी से पांचवीं कक्षा तक वर्कशीट पर 30 अंक, सर्दियों की छुट्टियों में दिए गए असाइनमेंट पर 30 अंक और एक से 15 मार्च के बीच दिए जाने वाले प्रोजेक्ट और असाइनमेंट पर 40 अंक दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: पैसेंजर ट्रेन का किराया बढ़ाने पर रेलवे की सफाई, कहा- गैर जरूरी यात्रा रोकने के लिए बढ़ाया रेल भाड़ा

हार्ड कॉपी भी मिलेगी

इसी तरह छठवीं से आठवीं कक्षा तक के लिए वर्कशीट पर 20 अंक, सर्दियों की छुट्टियों में दिए गए असाइनमेंट पर 30 अंक और एक से 15 मार्च के बीच दिए जाने वाले प्रोजेक्ट और असाइनमेंट पर 50 अंक दिए जाएंगे. शर्मा ने कहा, 'अगर किसी छात्र के पास डिजिटल उपकरण (मोबाइल/लैपटॉप) और इंटरनेट नहीं है तो कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऐसे बच्चों के माता-पिता को स्कूल बुलाकर उन्हें प्रोजेक्ट और असाइनमेंट की हार्ड कॉपी दी जाएगी.'

Video-

Trending news