Trending Photos
अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत आज से सार्वजनिक सड़कों के किनारे ठेलों पर नॉनवेज खाने का सामान बेचने पर बैन (Ban on Roadside Nonvej) लगा दिया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'सार्वजनिक सड़कों पर नॉनवेज खाने का सामान बेचने पर रोक लगा दी गई है. इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में ये सामान नहीं बेचे जा सकते.' अहमदाबाद नगर निगम की टाउन प्लानिंग कमेटी ने यह फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े RSS कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या, पत्नी के सामने चाकू से ताबड़तोड़ गोद डाला
इस बीच सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाकर अपनी आजिविका चलाने वाले नॉनवेज फूड वेंडर्स का कहना है कि इस फैसले से उनकी कमाई पर बुरा असर पड़ेगा इसलिए उन्हें अब अपने परिवार की चिंता सता रही है.
Ahmedabad: Street vendors fear losing livelihood after AMC banned stalls selling non-veg food alongside roads & in 100 m radius of schools, colleges, religious spots. "How does it make sense to ban us & allow hotels. Won't the smell (of non-veg food) come from there?" says Rakesh pic.twitter.com/KWDcz7FT25
— ANI (@ANI) November 16, 2021
आपको बता दें कि ऐसा आदेश लागू करने वाला अहमदाबाद कोई पहला शहर नहीं है इससे पहले राजकोट, वडोदरा और भावनगर नगर निगमों की सत्ता पर काबिज राजनीतिक नेताओं ने शहर की मुख्य सड़कों से नॉनवेज खाने के स्टाल हटाने के लिए इसी तरह के निर्देश जारी किए थे.
गुजरात प्रांतीय नगर निगम अधिनियम 1949 के तहत, किसी भी नगर निगम स्थायी समिति द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को लागू करने से पहले नगर आयुक्त को मंजूरी देनी होती है. इस बार भी इसी प्रकिया का पालन करते हुए ये फैसला लिया गया है.
इस बीच राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल की इस फैसले पर प्रतिक्रिया आई है. बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लोग जो चाहें खाने के लिए आजाद हैं. वहीं इस बीच ये कहने वाले भी बहुत हैं कि साफ-सफाई वाले तर्क पर तो बहस हो सकती है कि मानकों पर खरा है तो क्यों न बेचें? लेकिन खाने को भी धर्म से जोड़ने वाला तर्क समझ से परे है. लाखों हिंदू भी नॉनवेज खाते हैं तो फिर ये मुसलमानों को टार्गेट करने वाला फैसला कैसे हो सकता है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)