OBC बिल राज्‍य सभा से पास, 30 साल पुरानी आरक्षण सीमा पर भी होगा विचार!
Advertisement
trendingNow1962794

OBC बिल राज्‍य सभा से पास, 30 साल पुरानी आरक्षण सीमा पर भी होगा विचार!

OBC Amendment Bill 2021: ओबीसी से संबंधित महत्वपूर्ण संविधान संशोधन विधेयक को संसद की मंजूरी मंजूरी मिल गई है. राज्य सभा (Rajya Sabha) में 187 मतों से पारित कर दिया गया. 

फोटो साभार: राज्य सभा

नई दिल्ली: राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अन्य पिछड़ा वर्गों (OBC) की अपनी सूची बनाने का अधिकार प्रदान करने वाले एक संविधान संशोधन विधेयक (Constitution Amendment Bill) को संसद की मंजूरी मिल गई है. आरक्षण की 50% सीमा को समाप्त करने की तमाम दलों की मांग के बीच सरकार ने राज्य सभा में माना कि 30 साल पुरानी आरक्षण संबंधी सीमा के बारे में विचार किया जाना चाहिए.

  1. राज्य सभा से भी OBC आरक्षण संशोधन बिल पास
  2. पक्ष में पड़े 187 वोट, जबकि विरोध में 1 भी वोट नहीं
  3. लोक सभा में मंगलवार को पारित हो चुका है ये विधेयक 

 

 

विरोध में 1 भी वोट नहीं

राज्य सभा (Rajya Sabha) में आज करीब छह घंटे की चर्चा के बाद ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक (Constitution 127th Amendment Bill 2021) को 187 मतों से पारित कर दिया गया. जबकि विरोध में 1 भी वोट नहीं पड़ा. सदन में इस विधेयक पर विपक्षी सदस्यों द्वारा लाये गये संशोधनों को खारिज कर दिया गया. यह विधेयक लोक सभा में मंगलवार को पारित हो चुका था. 

यह भी पढ़ें: UP सरकार का बड़ा फैसला, Lockdown में राहत; अब सिर्फ 1 दिन रहेगा कोरोना कर्फ्यू

50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा पर होगा विचार

इससे पहले विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार के सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध होने की बात कही और यह भी कहा कि 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा 30 साल पहले लगाई गई थी और इस पर विचार होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने जाति आधारित जनगणना की सदस्यों की मांग पर कहा कि 2011 की जनगणना में संबंधित सर्वेक्षण कराया गया था लेकिन वह अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) पर केंद्रित नहीं था.

मोदी सरकार सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध

मंत्री ने कहा कि सदन में इस संविधान संशोधन के पक्ष में सभी दलों के सांसदों से मिला समर्थन स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि पूरे सदन ने इसका एकमत से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमारे दल अलग हो सकते हैं, विचारधारा अलग हो सकती है, प्रतिबद्धता भी अलग हो सकती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में सरकार ने जिस तरह से कदम उठाए हैं, उससे हमारी प्रतिबद्धता झलकती है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news