दिल्ली में दिसंबर से हुआ था ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड, युवाओं को बनाया निशाना
Advertisement
trendingNow11071794

दिल्ली में दिसंबर से हुआ था ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड, युवाओं को बनाया निशाना

दिल्ली में दिसंबर से ही ओमिक्रॉन का फैलना शुरू हो गया था. 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2021 के बीच की गई स्टडी में ये बात सामने आई है. दिल्ली के 5 जिलों से लिए इस स्‍टडी के लिए सैंपल लिए गए थे. 

Representative image

नई दिल्‍ली:  दिल्ली में द‍िसंबर में ही Omicron आ चुका था. यहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत मिले हैं. दिल्ली के Institute of Billiary sciences की स्टडी में ये खुलासा हुआ है. स्टडी से यह भी पता चला है कि युवा सबसे पहले इस वेरिएंट की चपेट में आना शुरू हो गए थे.

  1. दिल्ली के 5 जिलों से लिए गए सैंपल
  2. 264 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के नतीजे
  3. 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2021 के बीच हुई स्टडी

दिल्ली में दिसंबर के महीने में ही आ चुका था ओमिक्रॉन

दिल्‍ली में 69 प्रतिशत में डेल्टा जबकि 31 प्रतिशत यानी 82 लोगों में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला. यानी दिल्ली में दिसंबर के महीने में ही ओमिक्रॉन फैल चुका था. संक्रमित मामलों में से 72 लोग यानी 88 प्रतिशत लोग पूरी तरह वैक्सीऩेटिड थे. 39 प्रतिशत यानी 32 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री थी, 60 प्रतिशत यानी 50 लोगों को कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ था. 

युवाओं को बनाया शिकार 

45 प्रतिशत केस दक्षिणी दिल्ली से थे और 26 प्रतिशत पश्चिम दिल्ली से थे. खास बात ये है कि युवाओं को ओमिक्रॉन ने ज्यादा शिकार बनाया. कुल संक्रमित सैंपल में 35 प्रतिशत युवा थे. 

हाई बीपी और डायबिटीज के मरीज ज्यादा हुए शिकार

केवल 3.5 प्रतिशत को अस्पताल जाने की जरूरत हुई. पहले के सभी कोरोना वैरिएंट की तरह ही हाई बीपी और डायबिटीज के मरीज ज्यादा इसके शिकार हुए. भारत में ओमिक्रॉन सबसे पहले 2 दिसंबर को कर्नाटक में मिला. 5 दिसंबर को दिल्ली में पहला मामला मिला.

यह भी पढ़ें: कोरोना की वजह से अगर लग गया कर्फ्यू, तो भूखे मर सकते हैं यहां के लोग

कोरोना के शिकार हो चुके लोगों में तेजी से फैला ओमिक्रॉन 

दिल्ली में हुए सीरो सर्वे के मुताबिक दिल्ली में 90 प्रतिशत लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका था. लेकिन कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट वैक्सीन और पहले कोरोना के शिकार हो चुके लोगों में तेजी से फैला.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news