Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में दिसंबर में ही Omicron आ चुका था. यहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत मिले हैं. दिल्ली के Institute of Billiary sciences की स्टडी में ये खुलासा हुआ है. स्टडी से यह भी पता चला है कि युवा सबसे पहले इस वेरिएंट की चपेट में आना शुरू हो गए थे.
दिल्ली में 69 प्रतिशत में डेल्टा जबकि 31 प्रतिशत यानी 82 लोगों में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला. यानी दिल्ली में दिसंबर के महीने में ही ओमिक्रॉन फैल चुका था. संक्रमित मामलों में से 72 लोग यानी 88 प्रतिशत लोग पूरी तरह वैक्सीऩेटिड थे. 39 प्रतिशत यानी 32 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री थी, 60 प्रतिशत यानी 50 लोगों को कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ था.
45 प्रतिशत केस दक्षिणी दिल्ली से थे और 26 प्रतिशत पश्चिम दिल्ली से थे. खास बात ये है कि युवाओं को ओमिक्रॉन ने ज्यादा शिकार बनाया. कुल संक्रमित सैंपल में 35 प्रतिशत युवा थे.
केवल 3.5 प्रतिशत को अस्पताल जाने की जरूरत हुई. पहले के सभी कोरोना वैरिएंट की तरह ही हाई बीपी और डायबिटीज के मरीज ज्यादा इसके शिकार हुए. भारत में ओमिक्रॉन सबसे पहले 2 दिसंबर को कर्नाटक में मिला. 5 दिसंबर को दिल्ली में पहला मामला मिला.
यह भी पढ़ें: कोरोना की वजह से अगर लग गया कर्फ्यू, तो भूखे मर सकते हैं यहां के लोग
दिल्ली में हुए सीरो सर्वे के मुताबिक दिल्ली में 90 प्रतिशत लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका था. लेकिन कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट वैक्सीन और पहले कोरोना के शिकार हो चुके लोगों में तेजी से फैला.
LIVE TV