Omicron के 7 नए केस मिलने से हड़कंप, भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट
Advertisement
trendingNow11047204

Omicron के 7 नए केस मिलने से हड़कंप, भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट भारत में लगातार फैल रहा है. महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में Omicron के मामले पाए जा चुके हैं, उनका इलाज अस्पताल में जारी है.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट Omicron की दहशत दुनियाभर में है. इस बीच भारत में Omicron के कुछ नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में 2 और गुजरात (Gujarat) में Omicron का 1 नया केस रजिस्टर किया गया है. भारत में Omicron के मामलों की संख्या 45 हो गई है.

  1. भारत में Omicron संक्रमितों की संख्या 45 हुई
  2. महाराष्ट्र में Omicron के दो नए पॉजिटिव केस
  3. दिल्ली में सामने Omicron के चार नए मामले

किन राज्यों में मिल चुके हैं Omicron के मामले?

बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) और पुणे (Pune) में Omicron का एक-एक केस पाया गया. वहीं गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में भी एक Omicron संक्रमित मिला. पूरे भारत में Omicron के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में 20, राजस्थान में 9, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, केरल में 1, आंध्र प्रदेश में 1, दिल्ली में 6 और चंडीगढ़ में 1 केस है.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर हमले के बाद भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, लश्कर का 1 आतंकी ढेर; मुठभेड़ जारी

दिल्ली का लेटेस्ट Omicron बुलेटिन

राजधानी में Omicron के 4 नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद अब तक कुल Omicron संक्रमित मामलों की संख्या 6 पहुंच गई है. इसी बीच दिल्ली में जो पहला Omicron का मरीज विदेश से भारत आया था उसे LNJP अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल दिल्ली में Omicron के 5 सक्रिय मामले है. इन सभी मरीज़ों की हालत सामान्य बताए जा रही है. यानी ये सभी स्टेबल है कोई भी सीरियस नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि विदेशों से एयरपोर्ट के जरिए आए कुल 74 लोगों को अबतक LNJP में भर्ती कराया गया था, इनमें से 36 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, अभी अस्पताल में 38 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 35 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 5 ओमिक्रॉन पॉजिटिव हैं और 3 सस्पेक्ट हैं.

हेल्थ मिनिस्टर ने ये भी कहा, 'अभी तक ओमिक्रॉन कंट्रोल में है. यह फैलता है, तो सरकार फिर उसे देखेगी. कम्युनिटी से कोई केस नहीं आया है अभी तक, सभी केस एयरपोर्ट से सामने आए हैं. जो भी विदेश से आ रहा है, हम सबका टेस्ट कर रहे हैं. अभी तक जो देखने में आया है, कोई भी सीरियस नहीं है. सभी नॉर्मल हैं. तैयारी बिल्कुल पूरी है, चाहे कोई भी वेरिएंट हो, सभी को कोरोना नियमों का पालन करना है.'

कहां हुई Omicron से पहली मौत?

जान लें कि कोविड के नए वैरिएंट Omicron से पहली मौत ब्रिटेन में हुई है. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. ब्रिटेन में Omicron के 633 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं, जिनका इलाज जारी है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने कहा कि Omicron ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है. लंदन में कोरोना के नए संक्रमित लोगों में 40 फीसदी Omicron वैरिएंट की चपेट में आ रहे हैं.

'बीच पार्टी' पर लगी रोक

गौरतलब है कि Omicron को लेकर भारत सतर्क है. इसकी झलक तमिलनाडु सरकार के एक फैसले में भी नजर आई. कोरोना संक्रमण के चलते तमिलनाडु सरकार ने नए साल पर समुद्र के किनारे होने वाली 'बीच पार्टी' पर रोक लगा दी है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पूरे तमिलनाडु में ये प्रतिबंध लागू रहेगा. मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोमवार को तमिलनाडु में कोविड महामारी के हालात की समीक्षा की. कोविड संक्रमण रोकने के उपायों के तहत 31 दिसंबर, 2021 और 1 जनवरी, 2022 को तमिलनाडु के सभी समुद्री तटों पर लोगों के जाने पर पूरी तरह रोक होगी.

(इनपुट: भावना किशोर)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news