ओमिक्रॉन के खतरे के बीच विदेश से लौटे 30 यात्री लापता, सरकार के हाथ-पांव फूले
Advertisement
trendingNow11039777

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच विदेश से लौटे 30 यात्री लापता, सरकार के हाथ-पांव फूले

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में विदेश से लौटे 30 यात्रियों के गायब होने की खबर से आंध्र प्रदेश सरकार के हाथ-पांव फूल गए हैं. गायब यात्रियों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. समस्या ये है कि इन यात्रियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया है. 

फाइल फोटो: PTI

विशाखापट्टनम: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) की भारत में एंट्री होने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं. इस वैरिएंट को सबसे ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. इसलिए विदेशों से आने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस बीच, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां विदेश से लौटे 30 यात्रियों का कुछ पता नहीं चल रहा है. परेशानी ये है कि अगर वे कोरोना संक्रमित हुए, तो कई दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं. 

  1. भारत में हो चुकी है ओमिक्रॉन वैरिएंट की एंट्री
  2. गायब यात्रियों को तलाश रही आंध्र प्रदेश सरकार
  3. तीन यात्री दक्षिण अफ्रीका से भी लौटे थे
  4.  

फोन उठाना भी किया बंद

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 10 दिनों में विदेशों से लगभग 60 यात्री आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) पहुंचे हैं, इनमें से तीन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आए हैं. 60 में से 30 यात्री विशाखापट्टनम में रुके हुए हैं, जबकि बाकी 30 राज्य के अलग-अलग जगहों के लिए रवाना हो चुके हैं और अब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है. सरकार लगातार इन 30 लोगों को ढूंढ रही है. इनमें से कइयों ने तो फोन उठाना भी बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें -दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे 4 लोग कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए 5 लोग भी हुए संक्रमित

करवाना है RT-PCR टेस्ट 

प्रशासन को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इन 30 यात्रियों का कैसा पता लगाया जाए. ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार को इन लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना है. बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में हुई थी. दक्षिण अफ्रीका में एक दिन में 11,500 नए केस दर्ज हुए हैं. यह एक दिन पहले के 8500 केस से भी ज्यादा है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ओमिक्रॉन अब तक कम से कम 24 देशों में फैल चुका है.

कर्नाटक के रास्ते भारत में एंट्री

कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन के देश में दस्तक देने के बाद से इसके तेजी से पैर पसारने का खतरा बढ़ गया है. कर्नाटक में दो मरीजों में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है. दोनों ही संक्रमित मरीज दक्षिण अफ्रीका से आए थे. जॉइंट हेल्थ सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए इन मरीजों में मामलों की पुष्टि हुई है. संक्रमित पाए गए मरीजों में से एक की उम्र 64 साल है, जबकि एक शख्स की उम्र 46 साल है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news