सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) की सीएम योगी से प्रतिद्वंदिता एक बार फिर सामने आई है. उन्होंने सीएम योगी को लेकर बीजेपी को बड़ी चेतावनी दी है.
Trending Photos
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) का कहना है कि अगले साल यूपी (UP) में होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी भले ही उनकी सभी शर्त मान ले. इसके बावजूद अगर बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में चुनाव लड़ा तो वे उससे गठबंधन नहीं करेंगे.'
राजभर ने कहा कि वे 27 अक्टूबर को पार्टी का स्थापना दिवस मनाएंगे. उसी दिन 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने फैसले की घोषणा भी करेंगे. ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने कहा कि अव्वल तो बीजेपी से उनका गठबंधन होने वाला नहीं है. अगर बीजेपी ऐसा चाहती है तो उसे देश में जातिवार गणना, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करना, पिछड़ी जाति का मुख्यमंत्री घोषित करना, एक समान और अनिवार्य नि:शुल्क शिक्षा जैसी शर्तें माननी होंगी.
राजभर ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झूठी तारीफ कर रहे हैं. उससे तो यही लगता है कि अगला विधानसभा चुनाव योगी के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा. ऐसी स्थिति में हम भाजपा से कतई गठबंधन नहीं करेंगे.'
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधते हुए राजभर (Omprakash Rajbhar) ने कहा, 'राज्य में योगी सरकार पूर्ण रूप से फेल है. जब मैं मंत्री था तो सोनभद्र गया था, दौरे के बाद आया तो वहां की व्यथा मुख्यमंत्री को बताई. वे कहने लगे कि आप केवल सरकार की आलोचना करते हैं. हमने उन्हें थाने में गरीबों की सुनवाई नहीं होने की बात कही, तो वह भी नहीं मानी.'
ये भी पढ़ें- UP Assembly Elections: JP Nadda 2 दिन के दौरे पर आज पहुंचेंगे उत्तर प्रदेश, BJP नेताओं को देंगे जीत का मंत्र
बताते चलें कि ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) पहले योगी (Yogi Adityanath) सरकार का हिस्सा थे. सरकार के खिलाफ उनके विद्रोही तेवर को देखते हुए मई 2019 में उन्हें योगी मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया. उसके बाद से वे बीजेपी के खिलाफ आग उगल रहे हैं. राजभर ने भाजपा को हराने का मंसूबा लेकर छोटे-छोटे दलों को लेकर 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' का गठन किया है. जिसमें असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM भी शामिल है. हालांकि पिछले मंगलवार को ओमप्रकाश राजभर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मुलाकात से राजनीतिक हलकों में गठबंधन की नयी अटकलों को बल मिला.
LIVE TV