ONGC Chopper Incident: ONGC का हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश, 4 की मौत; 5 को बचाया गया
Advertisement

ONGC Chopper Incident: ONGC का हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश, 4 की मौत; 5 को बचाया गया

ONGC Chopper Incident: अरब सागर में हुए पवन हंस हेलीकॉप्टर हादसे में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित नौ लोग सवार थे.

ONGC Chopper Incident: ONGC का हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश, 4 की मौत; 5 को बचाया गया

ongc chopper emergency landing: मुंबई में ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग में चार लोगों की मौत हो गई. नौ लोगों के साथ हेलीकॉप्टर ने मंगलवार सुबह उड़ान भरी थी. मुंबई से तकरीबन 60 समुद्री मील दूर सागर किरण रिग के पास हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. 

हादसे में चार लोगों की मौत

जुहू एयरपोर्ट के निदेशक एके वर्मा ने बताया कि सात ओएनजीसी यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों के साथ पवन हंस हेलीकॉप्टर ऑयल रिग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बचाव अभियान में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों और चालक दल के दोनों सदस्यों को बचा लिया गया. तीन कर्मचारियों और एक अस्थायी ओएनजीसी कर्मचारी की मौत हो गई. उनके शवों को कूपर अस्पताल ले जाया गया है.

बिल्कुल नया था हेलीकॉप्टर

बताया गया है कि हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर सिकोरस्की एस 76 डी बिल्कुल नया था. इसका संचालन पवन हंस द्वारा किया जा रहा था. हादसे के बाद डोर्नियर विमान दमन एयरबेस से खोज और बचाव के लिए मौके पर पहुंचा. ओएनजीसी ने एक हेलीकॉप्टर और एक जहाज भी मौके पर भेजा है.

MRCC ने सक्रिय किए नेटवर्क

हादसे से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर सी किंग हेलीकॉप्टर, हार्नेस और गोताखोरों के साथ हल्का हेलीकॉप्टर भी भेजा गया है. तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि बचाव अभियान में शामिल होने के लिए समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC), मुंबई द्वारा महासागर समर्थन पोत मालवीय 16 को डायवर्ट किया गया और दो जीवित बचे लोगों को वहां से निकाला गया. MRCC (मुंबई) ने भी अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा नेटवर्क को सक्रिय किया है.

LIVE TV

Trending news