अरुण शौरी ने चुनावी पद्धति पर उठाए सवाल, कहा- एक अरब लोगों के शासकों को चुनने का यह तरीका नहीं
Advertisement
trendingNow1368287

अरुण शौरी ने चुनावी पद्धति पर उठाए सवाल, कहा- एक अरब लोगों के शासकों को चुनने का यह तरीका नहीं

अरुण शौरी ने कहा कि आपातकाल के खिलाफ संघर्ष करने वाले लोगों और आज के लोगों में आप खुद अंतर देख सकते हैं.

प्रख्यात पत्रकार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी. (फाइल फोटो)

कोलकाता: प्रख्यात पत्रकार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने भारत के मौजूदा राजनीतिक हालात को 'विकेंद्रीकृत आपातकाल' बताया है. शौरी ने शुक्रवार (26 जनवरी) को कहा कि देश में 'डर' और 'बेबसी' का माहौल है. टाटा स्टील कोलकाता साहित्य सम्मेलन में यहां शौरी ने कहा, "तात्कालिक परिस्थितियां ऐसी हैं कि आज हमारे यहां केंद्रीकृत आपातकाल नहीं बल्कि एक तरह का विकेंद्रीकृत आपातकाल है. डर और बेबसी का जैसा माहौल बना हुआ है, वैसा मैंने आपातकाल के दौरान नहीं देखा था." उन्होंने कहा, "इस स्थिति से लड़ने वाली जो ताकतें हैं, वो विभाजित हैं. मैं काफी समय से कह रहा हूं कि आपको उस विनाशकारी खतरे को पहचानना होगा जो (नरेंद्र) मोदी व अन्य देश के सामने पेश कर रहे हैं."

  1. शौरी के मुताबिक, पिछले 30-40 वर्षों में सार्वजनिक जीवन में गुणवान लोगों की संख्या में कमी आई है.
  2. शौरी ने कहा, 'जो कोई सत्ता के शिखर पर होता है उसके नियंत्रण में  सीबीआई होता है.'
  3. शौरी ने कहा, 'पहले मीडिया का जुनून सार्वजनिक मुद्दे होते थे और आज पैसा हो गया है.'

गुणवान लोगों की संख्या में कमी
शौरी के मुताबिक, पिछले 30-40 वर्षों में सार्वजनिक जीवन में गुणवान लोगों की संख्या में कमी आई है. उन्होंने कहा, "यह कमी गंभीर समस्या है. आपातकाल के खिलाफ संघर्ष करने वाले लोगों और आज के लोगों में आप खुद अंतर देख सकते हैं. यह आज के भारत की केंद्रीय समस्या है." उन्होंने भारत में शासकों के चयन की पद्धति पर भी सवाल उठाया. शौरी ने कहा कि एक अरब लोगों के शासकों को चुनने का यह तरीका नहीं है. अच्छी गुणवत्ता वाले लोगों को सार्वजनिक जीवन में लाने के ठोस उपाय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "विधायिका में आने वाले लोगों के लिए सख्त योग्यता के बारे में हम सोच सकते हैं."

शौरी ने मीडिया पर साधा निशाना
शौरी ने कहा, "जो कोई (सत्ता के शिखर) पद पर होता है उसके नियंत्रण में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) होता है. सीबीआई व अन्य एजेंसियां शासकों के हथियार हैं. सीबीआई उस (मनमोहन सिंह सरकार) सरकार का हथियार थी जिसने अरुण शौरी के विरुद्ध तीन बार जांच की और उसे कुछ नहीं मिला. अंतर सिर्फ यही है कि मोदी के दो-तीन लोगों के छोटे समूह को कोई शर्म नहीं है, इन उपकरणों के इस्तेमाल के लिए उनके पास कोई सीमा नहीं है." शौरी ने मीडिया पर व्यवस्था का हिस्सा और शासकों का हथियार बन जाने का आरोप लगाया. पहले मीडिया का जुनून सार्वजनिक हित के मुद्दे होते थे और आज उसका जुनून पैसा हो गया है.

 

Trending news