जय श्रीराम, वंदे मातरम के बहाने RSS पर बरसे ओवैसी, कहा- 'अब ये रूकने वाला नहीं'
ओवैसी ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं के पीछे जो भी संगठन हैं उनका संबंध संघ परिवार (आरएसएस) से है.
Trending Photos

नई दिल्लीः अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असीदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर जय श्रीराम और वंदे मातरम के बहाने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि जय श्रीराम और वंदे मातरम नहीं बोलने के कारण लोगों को पीटा जा रहा है. यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि इसे लेकर सिर्फ दलित और मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है.
अब रूकने वाले नहीं है ये एपिसोडः ओवैसी
ओवैसी ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं के पीछे जो भी संगठन हैं उनका संबंध संघ परिवार (आरएसएस) से है. ओवैसी ने कहा, 'मैं तो इस बात को जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि जय श्री राम वाले एपिसोड अब रुकने वाले नहीं बल्कि और बढ़ने वाले हैं. JSR और VM न कहने वालों को पीटा जा रहा है.' ओवैसी ने कहा कि इसका पूरा संबंध संघ परिवार से है.
ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ कह रहे हैं रोक नहीं पा रहे हैं. नकवी साहब कहते है इस कम्यूनल एंगल से न देखा जाए क्या उन्हें दिखता नहीं है कि विक्टिम कौन है? कभी थाने में मुस्लिम को पीट दिया क्योंकि उसने जेएसआर का नारा नहीं लगाया.
More Stories