J&K: कठुआ सेक्टर में PAK ने की गोलीबारी, भारतीय सुरक्षा बल दे रहे हैं मुंहतोड़ जवाब
Advertisement
trendingNow1586969

J&K: कठुआ सेक्टर में PAK ने की गोलीबारी, भारतीय सुरक्षा बल दे रहे हैं मुंहतोड़ जवाब

इस सेक्टर में पाकिस्तान रात से ही गोलीबारी कर रहा है. भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. 

J&K: कठुआ सेक्टर में PAK ने की गोलीबारी, भारतीय सुरक्षा बल दे रहे हैं मुंहतोड़ जवाब

जम्मू: जम्मू (Jammu) में कठुआ (Kathua) के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान (Pakistan) ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. इस सेक्टर में पाकिस्तान रात से ही गोलीबारी कर रहा है. भारतीय सुरक्षा बल (Indian Security Forces) पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. 

बता दें पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. इससे पहले 15 अक्टूबर को पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के समीप संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. गोलीबारी की घटना पुंछ जिले के कस्बा और किरणी सेक्टरों में रिपोर्ट की गई थी. 

पाकिस्तान की ओर से बीते पांच वर्षो में 2019 में संघर्ष विराम उल्लंघन (Ceasefire Violation) की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इस वर्ष आज की तारीख में संघर्ष विराम उल्लंघन की 2300 से ज्यादा घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं. जबकि वर्ष 2018 में इसकी संख्या 1629 थी.

भारतीय सेना के अनुसार, संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोतरी आतंकवादियों को जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ कराने के उद्देश्य से हुई है. खुफिया रिपोर्ट से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा के पास रखा गया है, ताकि मौका मिलते ही वे भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकें.

Trending news