PoK में पाकिस्तान ने फिर रची BAT वाली साजिश, भारतीय सेना अलर्ट
Advertisement
trendingNow1768853

PoK में पाकिस्तान ने फिर रची BAT वाली साजिश, भारतीय सेना अलर्ट

भारतीय सेना से आमने-सामने भिड़ने की जुर्रत न जुटा पाने वाला पाकिस्तान (Pakistan) फिर से आतंकियों की शरण में आ गया है. पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए BAT वाली साजिश रची है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय सेना से आमने-सामने भिड़ने की जुर्रत न जुटा पाने वाला पाकिस्तान (Pakistan) फिर से आतंकियों की शरण में आ गया है. पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए BAT वाली साजिश रची है. इसके लिए LoC की 7 लोकेशन पर करीब 300 आतंकियों को भारत पर BAT हमले के लिए सक्रिय किया गया है. 

  1. BAT में पाकिस्तान सैनिक और आतंकी शामिल होते हैं
  2. एक बार फिर आतंकियों की शरण में पहुंचा पाकिस्तान
  3. पाकिस्तानी SSG कमांडो दे रहे हैं आतंकियों को ट्रेनिंग

BAT में पाकिस्तान सैनिक और आतंकी शामिल होते हैं
बता दें कि BAT यानी Border Action Team में पाकिस्तान के स्पेशल कमांडो और खूंखार आतंकी शामिल होते हैं. इस यूनिट में शामिल आतंकियों को भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला करने और शवों को क्षत विक्षत करने की ट्रेनिंग दी जाती है. पिछले सालों में भारतीय सीमा पर BAT के कई हमले हुए. लेकिन उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खौफ पसर गया था. जिसके बाद इस तरह के हमलों पर काफी हद तक रोक लग गई.

एक बार फिर आतंकियों की शरण में पहुंचा पाकिस्तान
भारतीय सेना को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर हमले के लिए BAT वाली साजिश तैयार की है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान ने  LoC से सटे कई इलाकों में अपनी Border Action Team को सक्रिया किया है. 

केरन सेक्टर के सामने 80 आतंकी मौजूद
इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक केरन सेक्टर के सामने तहांडापानी, दुधनियाल और अथमुकाम में बने लॉन्च पैड पर  BAT के 80 आतंकी मौजूद हैं. पाकिस्तानी सेना की एलीट कमांडो यूनिट SSG इन आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है. तंगधार सेक्टर के सामने नीलम घाटी में जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के 10 आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. यहां पर पाकिस्तानी SSG कमांडो आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.

सुजियान इलाके में जैश ए मोहम्मद और अल बद्र के 40 आतंकी
पुंछ एरिया के सामने PoK के सुजियान इलाके में जैश ए मोहम्मद और अल बद्र आतंकी संगठन के 40 आतंकी लॉन्च पैड पर मौजूद हैं. पाकिस्तानी सेना वहां भी उन आतंकियों को BAT एक्शन के लिए तैयार कर रही है. कृष्णा घाटी के सामने मदरपुर और नट्टर एरिया के लॉन्च पैड पर 20 आतंकयों का जत्था मौजूद है. वहां भी आतंकियों को  BAT स्टाइल एक्शन की ट्रेनिंग दी जा रही है.

भिंबर गली एरिया के सामने वाले लॉन्च पैड पर 35 आतंकी
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक भिंबर गली एरिया के सामने  PoK के लॉन्च पैड पर 35 आतंकी मौजूद हैं. वहां भी SSG कमांडो BAT आतंकियों को भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला करने और शवों को क्षत विक्षत करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. राजौरी के सामने डाक खाना रिया में पाकिस्तान ने 25 आतंकी लॉन्च पैड पर तैयार किए हैं. इन आतंकियों को भी पाकिस्तान सेना के जवान भारत पर हमले की ट्रेनिंग दे रहे हैं. 

ये भी पढ़े- चीन की गीदड़भभकी के जवाब में भारत ने अरब सागर से चलाया ब्रह्मास्त्र

पाकिस्तानी SSG कमांडो दे रहे हैं आतंकियों को ट्रेनिंग
नौशेरा के सामने झांडी एरिया में पाकिस्तान ने लॉन्च पैड बना रखा है. जहां पर SSG जवान 35 आतंकियों को  BAT एक्शन की ट्रेनिंग दे रहे हैं. पाकिस्तान की कोशिश है कि भारत-चीन तनाव का फायदा उठाकर इन आतंकियों को किसी तरह भारती की सीमा में धकेला जाए. जिससे वे भारतीय सैनिकों पर हमला कर बड़ी वारदात को अंजाम दे सकें. लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता और जवाबी कार्रवाई उसे योजना पर आगे बढ़ने से दिक्कत पैदा कर रही है. 

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news