अधिकारियों ने बताया कि मानकोट सेक्टर (Mankot sector) में पाकिस्तानी सैनिकों की इस गोलीबारी का भारतीय सैनिकों (Indian Army) ने माकूल जवाब दिया.
Trending Photos
जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में शुक्रवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन (Ceasefire Violation) करते हुए नियंत्रण रेखा (LOC) से लगे क्षेत्रों और चौकियों को निशाना बनाया और भारी गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे.
अधिकारियों ने बताया कि मानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की इस गोलीबारी का भारतीय सैनिकों ने माकूल जवाब दिया.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘सुबह करीब पांच बजकर 15 मिनट पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे मानकोट सेक्टर में छोटे आग्नेयास्त्रों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे.'
ये भी पढ़ें: महिलाओं के अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
पाकिस्तानी सैनिकों ने इस महीने 18वीं बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया.
गुरुवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से हुई गोलीबारी में एक जूनियर कमिशन्ड अधिकारी घायल हो गया था.
ये भी पढ़ें: मंदिर विवाद: संजय राउत ने राज्यपाल को लेकर यह दी यह बड़ी बात
इससे पहले एक अक्टूबर को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य घायल हो गया था.
इनपुट: भाषा
ये भी देखें-