Trending Photos
मेरठ: मेरठ (Meerut) में लोगों को अजब नजारा देखने को मिला. ट्रेन (Indian Railways) में सवार सैकड़ों लोग सहारनपुर से दिल्ली जा रहे थे लेकिन वह रास्ते में खराब हो गई. उसी दौरान ट्रेन में सवार सैकड़ों लोगों ने ट्रेन को धक्का मारकर आगे बढ़ाया. ट्रेन (Train) को धक्का मारने का यह वीडियो वायरल हो गया.
बताते चलें कि शनिवार सुबह सहारनपुर से एक पैसेंजर ट्रेन (Indian Railways) दिल्ली जा रही थी. दौराला स्टेशन पर पहुंचने पर एक डिब्बे में आग लग गई. इस अग्निकांड से लोग घबरा गए और ट्रेन स्टेशन पर रोक दी गई. ट्रेन में सवार लोग झटपट उससे नीचे उतर गए. रेलवे ने घटना की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी.
इसी बीच एक डिब्बे में लगी आग को ट्रेन (Indian Railways) के बाकी हिस्सों में फैलने से रोकने की कोशिश शुरू हो गई. दो डिब्बों को जोड़ने वाली कपलिंग न खुलने पर उसे तोड़ दिया गया. तब तक आग फैलकर तीसरे डिब्बे तक पहुंच चुकी थी. इसके बाद रेलवे के स्टाफ ने ट्रेन के दूसरे हिस्सों को आग से बचाने के लिए सवारियों से मदद मांगी. इसके बाद एकजुट हुए यात्रियों ने धक्का देकर जल रहे कोचों को बाकी डिब्बों से अलग किया.
छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और सीनियर आईपीएस दीपांशु काबरा ने इस ट्रेन (Indian Railways) को धक्का मार रहे लोगों का यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हम एकजुट होकर पहाड़ हिला सकते हैं, ये तो फिर भी ट्रेन थी. मेरठ में ट्रेन में आग लगने पर यात्रियों ने मिलकर धक्का मारा और ट्रेन को जलती बोगियों से अलग किया. उनकी मदद की भावना और एकजुट प्रयास की जितनी तारीफ़ की जाए कम है!'
हम एकजुट होकर पहाड़ हिला सकते हैं, ये तो फिर भी ट्रेन थी...
मेरठ में ट्रेन में आग लगने पर यात्रियों ने मिलकर धक्का मारा और ट्रेन को जलती बोगियों से अलग किया...उनकी मदद की भावना और एकजुट प्रयास की जितनी तारीफ़ की जाए कम है! pic.twitter.com/nbvtG8s0Wk
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 5, 2022
बाद में फायर बिग्रेड ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ट्रेन को धक्का मारने की यह घटना दिनभर सोशल मीडिया पर शेयर होती रही. लोग इस नजारे पर दिलचस्प कमेंट करने के साथ ही सवारियों की एकजुटता की भी सराहना करते रहे.
LIVE