VIDEO: जब यात्रियों ने धक्का लगाकर चलाई ट्रेन, जानें क्यों आई ऐसी नौबत
Advertisement
trendingNow11116089

VIDEO: जब यात्रियों ने धक्का लगाकर चलाई ट्रेन, जानें क्यों आई ऐसी नौबत

मेरठ (Meerut) में शनिवार को लोगों को अजब नजारा देखने को मिला. रास्ते में एक ट्रेन अचानक खराब हो गई, जिसके बाद रेल में सवार सैकड़ों लोगों ने उसे धक्का मारकर आगे बढ़ाया.

मेरठ में ट्रेन खराब होने के बाद उसमें धक्का मारते हुए यात्री

मेरठ: मेरठ (Meerut) में लोगों को अजब नजारा देखने को मिला. ट्रेन (Indian Railways) में सवार सैकड़ों लोग सहारनपुर से दिल्ली जा रहे थे लेकिन वह रास्ते में खराब हो गई. उसी दौरान ट्रेन में सवार सैकड़ों लोगों ने ट्रेन को धक्का मारकर आगे बढ़ाया. ट्रेन (Train) को धक्का मारने का यह वीडियो वायरल हो गया. 

  1. शनिवार सुबह ट्रेन में लगी आग
  2. लोगों ने धक्का देकर ट्रेन को आगे बढ़ाया
  3. IPS दीपांशु काबरा ने किया वीडियो शेयर

शनिवार सुबह ट्रेन में लगी आग

बताते चलें कि शनिवार सुबह सहारनपुर से एक पैसेंजर ट्रेन (Indian Railways) दिल्ली जा रही थी. दौराला स्टेशन पर पहुंचने पर एक डिब्बे में आग लग गई. इस अग्निकांड से लोग घबरा गए और ट्रेन स्टेशन पर रोक दी गई. ट्रेन में सवार लोग झटपट उससे नीचे उतर गए. रेलवे ने घटना की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी. 

लोगों ने धक्का देकर ट्रेन को आगे बढ़ाया

इसी बीच एक डिब्बे में लगी आग को ट्रेन (Indian Railways) के बाकी हिस्सों में फैलने से रोकने की कोशिश शुरू हो गई. दो डिब्बों को जोड़ने वाली कपलिंग न खुलने पर उसे तोड़ दिया गया. तब तक आग फैलकर तीसरे डिब्बे तक पहुंच चुकी थी. इसके बाद रेलवे के स्टाफ ने ट्रेन के दूसरे हिस्सों को आग से बचाने के लिए सवारियों से मदद मांगी. इसके बाद एकजुट हुए यात्रियों ने धक्का देकर जल रहे कोचों को बाकी डिब्बों से अलग किया.

IPS दीपांशु काबरा ने किया वीडियो शेयर

छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और सीनियर आईपीएस दीपांशु काबरा ने इस ट्रेन (Indian Railways) को धक्का मार रहे लोगों का यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हम एकजुट होकर पहाड़ हिला सकते हैं, ये तो फिर भी ट्रेन थी. मेरठ में ट्रेन में आग लगने पर यात्रियों ने मिलकर धक्का मारा और ट्रेन को जलती बोगियों से अलग किया. उनकी मदद की भावना और एकजुट प्रयास की जितनी तारीफ़ की जाए कम है!'

फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया

बाद में फायर बिग्रेड ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ट्रेन को धक्का मारने की यह घटना दिनभर सोशल मीडिया पर शेयर होती रही. लोग इस नजारे पर दिलचस्प कमेंट करने के साथ ही सवारियों की एकजुटता की भी सराहना करते रहे. 

LIVE

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news