यूपी सरकार ने राजधानी लखनऊ समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील कर दिया.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी सरकार ने राजधानी लखनऊ समेत 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील कर दिया. लखनऊ में 12 जगहों को बुधवार रात 12 बजे से पूरी तरह से सील किया गया.
हॉटस्पॉट की सीलिंग के बाद लखनऊ के इन इलाकों में रहने वाले लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए भी घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे. लोगों को राशन, दवाइयों जैसी मूलभूल चीजें प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी.
लखनऊ में 12 जगहों पर हॉटस्पॉट को सील किया गया है. इनमें विजय खंड, इंदिरानगर, खुर्रम नगर और विशाल खंड के कुछ इलाकों को सील किया गया है.
लखनऊ में चारबाग, कैसरबाग, नजरबाग, सहादतगंज, त्रिवेणी नगर, आलमनगर, फैजुल्लागंज और गुडंबा के हॉटस्पॉट को भी सील किया गया है.
लखनऊ में कैंट एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. कोई भी घर से बाहर ना निकले इसके लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात है. पुलिसवाले भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक-दूसरे से 1 मीटर से ज्यादा की दूरी पर खड़े हुए दिखे.
लखनऊ में सेंट्रल कमांड के पास चौराहे पर एक भी आदमी नहीं दिखा. Lockdown का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.
लखनऊ में सेंट्रल कमांड के मुख्यालय के पास कड़ी निगरानी की जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़