आइए जानते हैं बिहार विधान सभा चुनाव में बाहुबलियों में से किसकी जीत हुई, किसकी हार.
बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को इस बार राजद ने छपरा विधानसभा सीट से टिकट दिया था. लेकिन वो जीत दर्ज नहीं कर सके.
मोकामा विधानसभा सीट से बाहुबली अनंत सिंह ने जीत दर्ज की है. वो राजद के टिकट से इस बार चुनाव लड़ रहे थे.
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने राजद के टिकट पर शिवहर सीट से जीत दर्ज की.
सहरसा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी लवली आनंद को हार का सामना करना पड़ा.
राजद प्रत्याशी बाहुबली रीतलाल यादव दानापुर विधासनभा सीट से जीते हैं.
बाहुबली रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह आरजेडी के टिकट पर महनार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही थीं. वीणा सिंह ने जीत दर्ज की है.
विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला वैशाली की लालगंज सीट से करीब डेढ़ दशक तक विधायक रहे. इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन हार गए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़