Advertisement
trendingPhotos627570
photoDetails1hindi

क्रिकेट की पिच पर उतरे भारत के चीफ जस्टिस, जानिए कितने रन बनाए, देखें VIDEO

एक तरफ चीफ जस्टिस बोबडे की टीम वकील से मैच खेल रही थीं वहीं नितिन गडकरी ने भी नागपुर के खेल मैदान का दौरा किया. यहां गडकरी खुद को क्रिकेट खेलने से रोक नहीं पाए. 

समाचार एजेंसी एएनआई ने 37 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है.

1/5
समाचार एजेंसी एएनआई ने 37 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने 37 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि चीफ जस्टिस ने बल्लेबाजी के दौरान पैर में पैड, हाथ में ग्लब्स पहन रखा है. जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर चीफ जस्टिस बोबडे बैटिंग कर रहे हैं. 

प्रधान न्यायाधीश बोबडे ने 'ऑल जज इलेवन' के लिए 18 रन बनाए.

2/5
प्रधान न्यायाधीश बोबडे ने 'ऑल जज इलेवन' के लिए 18 रन बनाए.

नागपुर के सिविल लाइन इलाके स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर हुए 15 ओवर के मैच में प्रधान न्यायाधीश बोबडे ने 'ऑल जज इलेवन' के लिए 18 रन बनाए जो मैच में किसी खिलाड़ी का सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर था. हालांकि, मैच में प्रधान न्यायाधीश की विरोधी टीम 'हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलेवन' को जीत मिली. 

 

नितिन गडकरी ने भी नागपुर के खेल मैदान का दौरा किया.

3/5
 नितिन गडकरी ने भी नागपुर के खेल मैदान का दौरा किया.

जहां चीफ जस्टिस बोबडे की टीम वकील से मैच खेल रही थीं वहीं नितिन गडकरी ने भी नागपुर के खेल मैदान का दौरा किया. यहां गडकरी खुद को क्रिकेट खेलने से रोक नहीं पाए. उन्होंने खिलाड़ियों के लिए 'खासदार क्रीड़ा महोत्सव' के तहत अपना समर्थन दिखाने के लिए शहर के कई अन्य मैदानों का भी दौरा किया.

24 जनवरी तक चलने वाले खासदार क्रीड़ा महोत्सव में करीब 38 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं

4/5
24 जनवरी तक चलने वाले खासदार क्रीड़ा महोत्सव में करीब 38 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं

24 जनवरी तक चलने वाले खासदार क्रीड़ा महोत्सव में करीब 38 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस महोत्सव में 32 खेलों को शामिल किया गया है. खासदार क्रीड़ा महोत्सव का यह तीसरा संस्करण है. तीसरे संस्करण के उदघाटन के समय नितिन गडकरी ने कहा था कि मेरा सपना है कि हर सुबह नागपुर के लाखों युवा मैदान पर खेल के माध्यम से पसीना बहाएं.

चीफ जस्टिस ने बताया था कहा कि उन्हें मोटरसाइकिल की सवारी पसंद है.

5/5
चीफ जस्टिस ने बताया था कहा कि उन्हें मोटरसाइकिल की सवारी पसंद है.

इससे पहले चीफ जस्टिस ने बताया था कहा कि उन्हें मोटरसाइकिल की सवारी पसंद है. उन्होंने कहा था कि वह रॉयल एनफील्ड द्वारा निर्मित बुलेट की सवारी पसंद करते हैं. उनसे जब उनकी पसंद के ब्रांड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, "मैं बाइक की सवारी और बुलेट चलाना पसंद करता हूं."

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़