CJI NV Ramana Punjab Visit: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमना बुधवार को पत्नी के साथ अमृतसर पहुंचे. उन्होंने स्वर्ण मंदिर देखने के साथ ही जलियावालां बाग जाकर अपनी श्रद्धांजलि भी दी.
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे CJI ने गुरुद्वारे में पत्नी के साथ माथा टेका. इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए आसपास कड़े प्रबंध किए गए थे.
स्वर्ण मंदिर में पहुंचने पर मैनेजमेंट कमेटी और सिख संगत ने उन्हें सिरोपा भेंट करके स्वागत किया. उन्हें स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया.
इससे पहले पंजाब में उनके पहुंचने पर चीफ मिनिस्टर भगवंत मान ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस की इस यात्रा से पूरा पंजाब गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
बैसाखी की वजह से बुधवार को स्वर्ण मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया था. वहां पर गुरुद्वारे के दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ी.
चीफ जस्टिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं काफी अर्से से स्वर्ण मंदिर के दर्शनों के लिए आना चाह रहा था. आखिरकार मेरी वह इच्छा पूरी हो गई. मैं इस दौरान व्यवस्था करने के लिए मैनेजमेंट कमेटी का धन्यवाद देता हूं.
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमना ने जलियांवाला बाग घटना की 103वीं एनिवर्सरी पर अमृतसर में बने जलियांवाला बाग भी पहुंचे. उन्होंने वहां जाकर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी, साथ ही वहां के म्यूजियम को भी देखा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़