COVID-19: कोरोना का RT-PCR test कराना चाहते हैं? अलग-अलग राज्य की जानें फीस
भारत में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में सभी यात्रा करने वालों को कोरोना का टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में सभी यात्रा करने वालों को कोरोना का टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है. दिल्ली, गुजरात, गोवा और राजस्थान से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों के पास कोरोना निगेटिव का आरटी-पीसीआर टेस्ट (Real-Time Polymerase Chain Reaction test) रिपोर्ट होना जरूरी कर दिया गया है.
Maharashtra का दोबारा लॉकडाउन से इनकार
महाराष्ट्र में घटायी गई टेस्टिंग की फीस

महाराष्ट्र में चौथी बार है, जब कोरोना की टेस्टिंग को अनिवार्य कर दिया गया है. अगर किसी के पास टेस्ट रिपोर्ट नहीं है, तो महाराष्ट्र में एंट्री के साथ आपको कोरोना टेस्ट कराना होगा. 26 नवंबर से सरकार ने कोरोना टेस्टिंग के नए रेट जारी किए हैं, ताकि लोग आसानी से कोरोना टेस्टिंग करा सकें. अगर आप लैब में टेस्टिंग कराते हैं, तो आपको 980 रुपए देने पड़ेंगे. सेंटर से सैंपल कलेक्ट कराने पर ये चार्ज 1400 रुपए है और अगर घर से सैंपल कलेक्शन किया जाएगा, तो 1800 रुपए चार्ज देना है.
यूपी में 600 से 1600 रुपए की फीस

दिल्ली में 499 से 2400 तक फीस

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट और सरकारी टेस्टिंग के लिए अलग अलग कीमत तय की है. अगर आप प्राइवेट लैब से कोरोना टेस्ट कराते हैं तो आपको 2400 रुपए देने पड़ेंगे. हालांकि स्पाइस हेल्थ सिर्फ 499 रुपए में आपकी कोरोना टेस्टिंग कर रही है. वहीं आईआईटी दिल्ली के सहयोग से जेआईटीएम स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड ये टेस्ट 1200 रुपए में कर रही है. ये दाम इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Council of Medical Research) ने तय की है.
कर्नाटक में 800 से 1600 रुपए में कराइए टेस्ट

केरल में आरटी-पीसीआर का रेट-2100

आंध्र प्रदेश का हाल

तेलंगाना

पश्चिम बंगाल

गुजरात

राजस्थान/असम-मेघालय
