Advertisement
trendingPhotos792984
photoDetails1hindi

COVID-19: कोरोना का RT-PCR test कराना चाहते हैं? अलग-अलग राज्य की जानें फीस

भारत में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में सभी यात्रा करने वालों को कोरोना का टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है.

महाराष्ट्र में घटायी गई टेस्टिंग की फीस

1/10
महाराष्ट्र में घटायी गई टेस्टिंग की फीस

महाराष्ट्र में चौथी बार है, जब कोरोना की टेस्टिंग को अनिवार्य कर दिया गया है. अगर किसी के पास टेस्ट रिपोर्ट नहीं है, तो महाराष्ट्र में एंट्री के साथ आपको कोरोना टेस्ट कराना होगा. 26 नवंबर से सरकार ने कोरोना टेस्टिंग के नए रेट जारी किए हैं, ताकि लोग आसानी से कोरोना टेस्टिंग करा सकें. अगर आप लैब में टेस्टिंग कराते हैं, तो आपको 980 रुपए देने पड़ेंगे. सेंटर से सैंपल कलेक्ट कराने पर ये चार्ज 1400 रुपए है और अगर घर से सैंपल कलेक्शन किया जाएगा, तो 1800 रुपए चार्ज देना है. 

यूपी में 600 से 1600 रुपए की फीस

2/10
यूपी में 600 से 1600 रुपए की फीस

यूपी में कोरोना की आरटी पीसीआर (RT-PCR Test) टेस्टिंग के लिए सरकार ने 600 रुपए से 1600 रुपए की फीस तय की है. ये आदेश यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (मेडिकल एजुकेशन) की तरफ से जारी हुआ है.

दिल्ली में 499 से 2400 तक फीस

3/10
दिल्ली में 499 से 2400 तक फीस

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट और सरकारी टेस्टिंग के लिए अलग अलग कीमत तय की है. अगर आप प्राइवेट लैब से कोरोना टेस्ट कराते हैं तो आपको 2400 रुपए देने पड़ेंगे. हालांकि स्पाइस हेल्थ सिर्फ 499 रुपए में आपकी कोरोना टेस्टिंग कर रही है. वहीं आईआईटी दिल्ली के सहयोग से जेआईटीएम स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड ये टेस्ट 1200 रुपए में कर रही है. ये दाम इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Council of Medical Research) ने तय की है. 

कर्नाटक में 800 से 1600 रुपए में कराइए टेस्ट

4/10
कर्नाटक में 800 से 1600 रुपए में कराइए टेस्ट

कर्नाटक सरकार ने लैब से टेस्टिंग की फीस 800 रुपए तय की है. प्राइवेट लैब ये काम 1200 रुपए में करेंगे. वहीं घर से सैंपल कलेक्ट करने पर ये रेट 1600 रुपए का पड़ेगा.

केरल में आरटी-पीसीआर का रेट-2100

5/10
केरल में आरटी-पीसीआर का रेट-2100

केरल में कोरोना टेस्टिंग के रेट भी अलग अलग हैं. कोरोना की टेस्टिंग के लिए पहले 2750 रुपए चुकाने पड़ते थे. ट्रूनेट 2100 और एंटीजेन टेस्ट सिर्फ 625 रुपए में हो रहा है.

आंध्र प्रदेश का हाल

6/10
आंध्र प्रदेश का हाल

आंध्र प्रदेश में सरकार ने कोरोना टेस्ट के दाम कटा दिए हैं. पहले ये रेट 2400 रुपए था, लेकिन अब 1600 रुपए में कोरोना की टेस्टिंग हो रही है. आईसीएमआर द्वारा अप्रूव्ड लैब में ये दाम 1900 रुपए है. 

 

तेलंगाना

7/10
तेलंगाना

तेलंगाना सरकार ने कोरोना टेस्ट के रेट 2200 से घटाकर 850 रुपए कर दिए हैं. हालांकि घर से सैंपल कलेक्ट करने पर 1200 रुपए आपको चुकाने पड़ेंगे. 

 

पश्चिम बंगाल

8/10
पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट के रेट 2250 रुपए से घटाकर 1500 रुपए कर दिए हैं. ये दाम प्राइवेट लैब के हैं.

गुजरात

9/10
गुजरात

गुजरात सरकार ने 1500 रुपए आरटी पीसीआर टेस्ट के रेट तय किए है. पहले 2500 रुपए में टेस्टिंग होती थी. हालांकि घर से सैंपल कलेक्ट करने में 2000 रुपए की फीस तय की गई है.

राजस्थान/असम-मेघालय

10/10
राजस्थान/असम-मेघालय

राजस्थान सरकार ने भी कोरोना टेस्टिंग की फीस घटा दी है. पहले आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए 2200 रुपए देने होते थे, अब ये काम 1200 रुपए में हो जाएगा. असम सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 2200 रुपए की फीस तय की है, जबकि मेघालय में सिर्फ 1000 रुपए में आप कोरोना टेस्टिंग करा सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़