देश में भले ही कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी आ गई है लेकिन बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी लगातार लोगों से अपील करते रहे हैं कि कोरोना को हमें हल्के में नहीं लेना है क्योंकि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं.
शुक्रवार दोपहर को खींची गईं तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि लोग सब्जी की दुकान पर पास-पास खड़े हुए थे. जबकि कोरोना गाइडलाइंस में कहा गया कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को आपस में कम से कम 1 मीटर दूरी का पालन जरूर करना है.
बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते अहमदाबाद में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. यहां आज शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू (Curfew) लगाने की घोषणा की गई है.
जान लें कि अहमदाबाद में अब तक कुल 46,022 कोरोना वायरस संक्रमितों के केस दर्ज किए जा चुके हैं. हालांकि फिर भी लोग कोरोना की गाइडलाइंस के प्रति लापरवाह दिखाई दे रहे हैं.
देश में भले ही कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आ गई है लेकिन बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार लोगों से अपील करते रहे हैं कि कोरोना को हमें हल्के में नहीं लेना है क्योंकि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं.
लेकिन पीएम की अपील के बावजूद भी लोग कोरोना की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़