अरंडी का तेल (Castor Oil) चेहरे की त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इस तेल में एंटी बैक्टीरियल (Anti Bacterial) और एंटी फंगल (Anti Fungal) गुण होते हैं. यह त्वचा, होंठों और बालों से जुड़ी कई बड़ी समस्याओं का चुटकी में इलाज कर सकता है.
अरंडी के तेल से चेहरे का रूखापन खत्म होता है. इसके लिए अरंडी के तेल में नारियल का तेल बराबर मात्रा में मिला लें. अब इसे दिन में दो बार चेहरे पर लगाएं. 2-3 दिनों में आपकी ड्राई स्किन की समस्या खत्म हो जाएगी.
अरंडी का तेल चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने मे बेहद फायदेमंद है. अरंडी के तेल से चेहरे पर मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें. आपको कुछ दिनों में ही चेहरे पर फर्क साफ नजर आने लग जाएगा.
आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स होने पर अरंडी का तेल बेहद फायदेमंद साबित होता है. अरंडी के तेल को डार्क सर्कल्स पर लगाएं और मालिश करें. कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें. कुछ दिनों में ही आपकी डार्क सर्कल्स की समस्या दूर हो जाएगी.
अरंडी के तेल के रोजाना इस्तेमाल से सूखे होंठों की समस्या खत्म हो जाती है और आपके होंठ गुलाबी और मुलायम बनते हैं. सर्दियों में आप खासतौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
अरंडी का तेल चेहरे की झुर्रियों की समस्या से निजात दिलाता है. यह चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट करके झुर्रियां खत्म करता है. इसके लिए अरंडी के तेल में ऑलिव ऑयल (Olive Oil) को मिलाकर चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करें और कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़