क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक तस्वीरों को देख कर लगता है कि एक प्लानिंग और साजिश के तहत लाल किले में हिंसा हंगामे को अंजाम दिया गया. तस्वीरों में लाठी, डंडे, फरसे और दिल्ली पुलिस का हथियार छीनकर खड़े शख्स दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली: 26 जनवरी को लाल किला में हुई हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है. एसआईटी ने नेशनल फोरेंसिक साइंस के एक्सपर्ट्स के जरिए लाल किले में तांडव करने वाले इन गुनाहगारों की तस्वीरें तैयार की हैं.
इन तस्वीरों में एक तस्वीर दीप सिद्धू की भी है.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक तस्वीरों को देख कर लगता है कि एक प्लानिंग और साजिश के तहत लाल किले में हिंसा हंगामे को अंजाम दिया गया. तस्वीरों में लाठी, डंडे, फरसे और दिल्ली पुलिस का हथियार छीनकर खड़े शख्स दिखाई दे रहे हैं. क्राइम ब्रांच की टीम सबकी तलाश में जुटी है.
दिल्ली पुलिस ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया से भी ली हैं.
दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू समेत कई लोगों पर ईनाम भी घोषित किया है.
दिल्ली पुलिस की एसआईटी लाल किला हिंसा मामले में इनकी तलाश कर रही है.
कई ऐसे चेहरे भी फरार हैं. इनकी तलाश दिल्ली पुलिस कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सिर्फ हिंसा में शामिल लोगों पर ही कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि बेगुनाह लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी.
लाल किला पर किसान आंदोलन के दौरान लोगों की भीड़ ने धावा बोल दिया था.
लाल किला पर कब्जे के बाद कुछ लोगों ने वहां धार्मिक ध्वज फहरा दिए थे.
इस मामले में दर्जनों लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं. कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है.
लाल किला हिंसा केस की जांच एसआईटी को सौंप की गई है.
ये भी पढ़ें: रिमोट से चल रहा है किसान आंदोलन? भारत को बदनाम करने की विदेशी साजिश का खुलासा
ट्रेन्डिंग फोटोज़