भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार से दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ने की संभावना जताई है और दो दिनों तक लू चलने का अनुमान है.
(फोटो साभार: PTI)
दिल्ली के साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में दिन के समय भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में फिर लू की स्थिति बन रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. लू चलने की आशंका को देखते हुए सोमवार और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके बाद बुधवार से मौसम में बदलाव होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली के तापमान में बुधवार से गिरावट हो सकती है. ऐसे में बुधवार और गुरुवार को हीट वेव (Heat wave) चलने की संभावना नहीं है. इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहा. चंडीगढ़ के मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि नारनौल में 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं पंजाब के बठिंडा में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस जबकि होशियारपुर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़