क्या आप खुद को जनरल नॉलेज के मामले में बेहतर समझते हैं? अगर हां, तो ये क्विज आपके लिए ही है.
इंसानों का आईक्यू (Intelligence Quotient) यानी बुद्धि भागफल लगातार बढ़ रहा है. लोग बड़ी बड़ी चुनौतियों को चुटकियों में हल कर लेते हैं. ऐसे में कई बार लोगों को लगता है कि उनका सामान्य ज्ञान बाकियों से बहुत बेहतर है. अगर ऐसा है, तो ये चैलेंज आपके लिए है. अगर आप सभी सवालों के सही जवाब दे लेते हैं, तो आपको चैंपियन समझा जाएगा. तो शुरु करते हैं ये खास क्विज...
अमेरिका का सबसे बड़ा प्रांत कौन सा है?
कैलिफोर्निया अलास्का टेक्सस वॉशिंगटनलियोनार्डो डिकैप्रियो को पहली बार किस फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था?
द रेवनेंट द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट इंसेप्शन शटर आईलैंडलाओस की मुद्रा का नाम क्या है?
रूबल कोन्ना शेक किप
चांद पर खेला जाने वाला पहला खेल कौन सा था?
टेनिस गोल्फ बेसबॉल सॉकरहैरी पॉटर सीरीज में कितनी किताबें लिखी जा चुकी हैं?
5 6 7 8घुटने की कटोरी (Knee Pad) का साइंटिफिक नाम क्या है?
फेमुर स्कैपुला पटेला टिबियाओजोन का आणुविक फॉर्मूला क्या है?
N2O H3CH2 SO42 O3भारत में ऐसा कौन सा भोजन है, जो चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है
बिरयानी टिक्की मसाला तंदूरी पानी पूरीस्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका के किस राज्य में है?
न्यूयॉर्क एरिजोना कैलिफोर्निया इलिनोएसडिज्नी की तरफ से बनाई पहली फिल्म कौन सी थी?
स्नो वॉइट एंड द सेवेन ड्वॉर्फ पिनोचिओ फंतासिया डंबोताईडोंग नदी किस देश में स्थित है?
जापान नॉर्थ कोरिया थाइलैंड फिलीपींसटमाटर का इटैलियन नाम क्या है?
एग्लियो पेपेरोसिनो टोमाटिनो पोमोडोरोसही जवाब है ये : 1- अलास्का, 2-द रेवनेंट, 3-किप, 4-गोल्फ, 5-7, 6- पटेला, 7-03, 8-तंदूरी, 9-कैलिफोर्निया, 10-स्नो वॉइट एंड द सेवेन ड्वॉर्फ, 11-नॉर्थ कोरिया, 12-पोमोरोडो
ये भी पढ़ें: कोरोना की वजह से मर्दानगी पर असर, पुरुषों में तीन गुना बढ़ा इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का खतरा
ट्रेन्डिंग फोटोज़