Advertisement
trendingPhotos792912
photoDetails1hindi

Cyclone Nivar के तट से टकराने से पहले Chennai में आफत, देखें तस्वीरें

तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने इसके खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है.

चेन्नई में हो रही है बारिश

1/7
चेन्नई में हो रही है बारिश

निवार (Nivar) तूफान के की वजह से चेन्नई के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही और कई जगह भारी जलभराव हो गया है. इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

तेज हवाएं चलने की आशंका

2/7
तेज हवाएं चलने की आशंका

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि तट पार करते समय इस अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान से संबंद्धित औसत पवन गति 120-130 किमी प्रति घंटे और अधिकतम पवन गति 145  किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान हैं.

मुसीबत से निपटने को तैयार

3/7
मुसीबत से निपटने को तैयार

राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्य सचिवों, भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशकों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के साथ बैठक की. राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) को तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारी किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

15 जिलों में तूफार का असर

4/7
15 जिलों में तूफार का असर

एनसीएमसी के प्रवक्ता ने बताया, 'एनसीएमसी (NCMC) को यह भी सूचित किया गया है कि तीन राज्यों के लगभग 15 जिलों में चक्रवात की चपेट में आने की आशंका है और समुद्र तट के किनारे रहने वाले कई हजार लोगों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

एनडीआरएफ की 30 टीमें तैनात

5/7
एनडीआरएफ की 30 टीमें तैनात

एनडीआरएफ (NDRF) के प्रमुख ने कहा कि अब तक बल की 30 टीमों को तीन राज्यों में तैनात किया गया है, जबकि तत्काल तैनाती के लिए 20 और टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. बता दें कि एनडीआरएफ की एक टीम में 40 कर्मी होते हैं.

आज शाम टकराएगा तूफान

6/7
आज शाम टकराएगा तूफान

आईएमडी ने कहा कि चक्रवात निवार (Nivar) बुधवार (25 नवंबर) देर शाम कराईकल और ममल्लापुरम के बीच एक 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. निवार इस साल बंगाल की खाड़ी में आया दूसरा चक्रवात है. इससे पहले मई में चक्रवात अम्फान (Amphan) ने बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में तबाही मचाई थी.

क्या करें और क्या नहीं

7/7
क्या करें और क्या नहीं

कैबिनेट सचिव ने सभी को तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को चक्रवात के दौरान क्या करने और क्या नहीं करने की जानकारी देने के लिए कहा है. उन्होंने लोगों को शांत रहने, अफवाहों पर ध्यान न देने, मोबाइल फोन चार्ज रखने, रेडियो सुनने, क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपका वर्तमान घर सुरक्षित नहीं है तो घर का बिजली का कनेक्शन बंद कर दे और घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर चले जाएं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़