हिंदुस्तान के कई शहरों में ऐसी भी होली खेली जाती है जो पूरी दुनिया में मशहूर है. लोग बहुत दूर से इन जगहों पर होली का आनंद लेने के लिए आते हैं.
भारत में होली का त्योहार ऐसा होता है कि लोग सालभर इसका इंतजार करते हैं. होली के त्योहार का मतलब है, जमकर मस्ती.. खूब सारे रंग.. गुलाल... ठंढई, गुझिया और भी ढेर सारे पकवान. ये तो बात घर-घर की हो गई. लेकिन हिंदुस्तान के कई शहरों में ऐसी भी होली खेली जाती है जो पूरी दुनिया में मशहूर है. लोग बहुत दूर से आते हैं, होली की उन हुंडदंगों में शामिल होने के लिए. तस्वीरों में आप भी देखें, हिंदुस्तान की होली के रंग...
पंजाब के आनंदपुर में एक होला मोहल्ला है. यहां सिख और हिंदू मिलकर होली मनाते हैं. इस दौरान सिख ढेर सारे करतब भी दिखाते हैं. आनंदपुर में होली को शौर्य से भी जोड़कर देखा जाता है और होली के त्योहार का मतलब है कि दुश्मन का संहार.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में होली शाही अंदाज में मनाई जाती है. यहां लोग फूलों की होली खेलते हैं. कुछ समय पहले तक जयपुर में सजी-धजी शाही हाथियों की सवारियां भी निकलती थीं, जिन्हें देखने लोग दूर-दूर से जयपुर पहुंचते थे. जयपुर में होली का मतलब है कि आप पूरी दुनिया को भुलाकर इस गुलाबी नगरी की खूबसूरती में खो जाएं. अब जयपुर में झांकियां लगती हैं और मंच सजते हैं.
मथुरा में कई दिनों तक होली की धूम रहती है. देश विदेश से लोग भगवान कृष्ण की नगरी में होली का लुत्फ उठाने आते हैं. इस बार कोरोना के चलते इस पर थोड़ी ब्रेक तो लगी, लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ.
बंगाल के पुरुलिया की होली काफी मशहूर है. यहीं पर विश्व प्रसिद्ध शांति निकेतन है. पुरुलिया में होली के मौके पर गीत-संगीत और लोक नृत्य का आयोजन होता है. इसके अलावा जमकर रंग-गुलाल उड़ते हैं.
बरसाने की होली के बारे में पूरी दुनिया जानती है. यहां कई दिनों तक होली का त्योहार मनाया जाता है, जिसमें लठमार होली की खास धूम होती है. इस बार लठमार होली हो चुकी है. लठमार होली के दृश्यों को लोग टीवी पर भी देखकर रोमांचित होते रहते हैं. इस दौरान महिलाएं लोकगीत गाती हैं.
ये भी पढ़ें: Myanmar में 'खूनी शनिवार', सेना-पुलिस की गोली से 50 लोकतंत्र समर्थकों की मौत; 10 से ज्यादा घायल
ट्रेन्डिंग फोटोज़