लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज किया.
दिल्ली के संजय पार्क में आज गुरूवार को सुबह-सुबह लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लॉकडाउन 4.0 में मिली रियायतों का लोगों ने गलत फायदा उठाया. पार्क में कई लोग मास्क बिना लगाए ही पहुंच गए.
लोग पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते दिखे. लॉकडाउन 4.0 में दिल्ली के पार्कों और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में लोगों का प्रवेश शुरू हो गया है.
दिल्ली के संजय पार्क में पहुंचे ज्यादातर लोगों ने न तो मास्क लगा रखा था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे थे. लोग पार्क में कई जगहों पर झुंड बनाकर खड़े थे.
लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस के मुताबिक पार्क में बेंच और घास पर बैठने से मना किया गया है. पार्क में कोई भी गाइडलाइंस फॉलो करवाने के लिए मौजूद नहीं था.
बड़ी संख्या में युवा संजय पार्क में क्रिकेट खेलते हुए नजर आए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़