Advertisement
trendingPhotos684271
photoDetails1hindi

महातूफान 'AMPHAN' ने मचाई इतनी बड़ी तबाही: पश्चिम बंगाल से सामने आईं Latest Photos

अम्फान के आने के पहले ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुद्र के पास के इलाकों में तेजी से हवाएं चलने के साथ मूसलाधार बारिश होनी शुरू हो गई थी.

महातूफान अम्फान से भीषण तबाही

1/16
महातूफान अम्फान से भीषण तबाही

अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ बुधवार को भारत के समुद्री तट से तेजी से टकराया. अम्फान के आने से पहले ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाएं चलने के साथ मूसलाधार बारिश होनी शुरू हो गई थी. अम्फान की वजह से कई मकान ढह गए और बड़ी संख्या में पेड़ अपनी जड़ों से उखड़कर रास्तों में गिर गए.

अम्फान के कहर से बड़े-बड़े मजबूत पेड़ अपनी जड़ से उखड़ गए

2/16
अम्फान के कहर से बड़े-बड़े मजबूत पेड़ अपनी जड़ से उखड़ गए

साइक्लोन अम्फान बुधवार शाम को दीघा (पश्चिम बंगाल) और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच प​श्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट को पार कर गया. फिर तूफान और बारिश से बड़े-बड़े मजबूत पेड़ अपनी जड़ से उखड़ गए.

तट के पास आते ही एकदम से बढ़ी अम्फान की स्पीड

3/16
तट के पास आते ही एकदम से बढ़ी अम्फान की स्पीड

महातूफान जब आया था, उस समय हवा की रफ्तार 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटा से बढ़कर 185 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई थी.

सुपर साइक्लोन से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बर्बादी

4/16
सुपर साइक्लोन से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बर्बादी

महाचक्रवात भले ही बुधवार को थम गया लेकिन इसने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमकर तबाही मचाई.

उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई

5/16
उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. ये पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं.

अम्फान से कोलकाता में भारी नुकसान

6/16
अम्फान से कोलकाता में भारी नुकसान

अम्फान से कोलकाता में भारी नुकसान हुआ है. कोलकाता में स्थित सचिवालय को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है. कम्युनिकेशन सुविधाएं प्रभावित हुई हैं.

कोलकाता की सड़क पर गिरा पेड़

7/16
कोलकाता की सड़क पर गिरा पेड़

बारिश और तेज हवाओं से ये पेड़ गिर गया. कोलकाता की सड़कों पर ​कुछ ऐसा नजारा था.

महाचक्रवात से बिजली के तार भी टूट गए

8/16
महाचक्रवात से बिजली के तार भी टूट गए

अम्फान के कारण तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी, कई मकान ढह गए और बिजली के तार भी टूट गए.

महातूफान अम्फान से कोलकाता में भारी नुकसान

9/16
महातूफान अम्फान से कोलकाता में भारी नुकसान

कई जगह बिजली के खंभे गिर गए हैं. इस प्राकृतिक आपदा से बंगाल को भारी नुकसान हुआ है.

साढ़ूे 6 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचा चुकी है NDRF

10/16
साढ़ूे 6 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचा चुकी है NDRF

NDRF ने महातूफान अम्फान पश्चिम बंगाल के 5 लाख और ओडिशा के 1,58,640 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा चुकी है.

NDRF की टीमें पूरी तरह से मुस्‍तैद

11/16
NDRF की टीमें पूरी तरह से मुस्‍तैद

हावड़ा में NDRF की टीमें रास्ते में गिरे पेड़ों का काटकर हटाने की कोशिश करती दिखीं. तूफान के बाद राहत-बचाव कार्य में NDRF की टीमें पूरी मुस्‍तैदी के साथ लगी हुई हैं.

कोलकाता में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रहीं थीं

12/16
कोलकाता में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रहीं थीं

अम्फान महातूफान का जब बुधवार दोपहर को लैंडफॉल हुआ, तब कोलकाता और आस-पास के एरिया में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही थी.

पेड़ गिरने से कोलकाता एयरपोर्ट की तरफ जाने वाला रास्ता अवरूद्ध हुआ

13/16
पेड़ गिरने से कोलकाता एयरपोर्ट की तरफ जाने वाला रास्ता अवरूद्ध हुआ

NDRF की टीम कोलकाता एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले रास्ते को खाली करते हुई दिखी. अम्फान के कारण बहुत बड़ी संख्या में पेड़ सड़क पर गिर गए.

NDRF की टीम राहत-बचाव के कार्य में जुटी

14/16
NDRF की टीम राहत-बचाव के कार्य में जुटी

अम्फान से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल में NDRF की 20 और ओडिशा में 16 टीमों को तैनात किया गया.

कोलकाता की सड़के हुईं जलमग्न

15/16
कोलकाता की सड़के हुईं जलमग्न

पश्चिम बंगाल में कोलकाता की सड़कों पर पानी भर गया है. तेज हवाओं के कारण पेड़ अपनी जड़ से उखड़ गए.

अम्फान की वजह से मकान ढह गए

16/16
अम्फान की वजह से मकान ढह गए

कोलकाता में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. कई घरों में छत पर लगी टिन तेज हवा से उड़कर काफी दूर जाकर गिरी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़