नई दिल्ली: पूर्व IAS अधिकारी अलपन बंदोपाध्याय इन दिनों चर्चा में हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में इस वक्त नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति भी सुर्खियों में बनी हुई है. साथ ही ड्यूटी पर फोन का इस्तेमाल नहीं करने वाले अपने आदेश को लेकर बिहार के DGP भी खबरों में हैं. कुल मिलकार इस दौरान IAS और DGP की ही चर्चाएं चल रही हैं. बता दें कि IAS, PCS या फिर DGP बनने के लिए UPSC की परीक्षा क्रैक करनी होती है.
IAS या IPS बनना इतना आसान नहीं है. IAS इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनके बारे में कैंडिडेट्स को पता होना तो दूर, उसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल होता है. कई बार यह प्रश्न एकेडमिक्स से रिलेटेड नहीं होते. इंटरव्यूवर बस इस बात की परीक्षा लेते हैं कि किसी सिचुएशन में कैंडिडेट कैसे रिएक्ट करता है. आइए जानते हैं IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ अजीब सवाल और उनके जवाब...
सवाल- ऐसा कौन-सा जानवर है, 6 दिनों तक सांस रोक सकता है? जवाब- बिच्छू
सवाल- भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था? जवाब- रंजना सोनावने (Ranja Sonawane)
सवाल- भारत में ऐसा कौन-सा रेलवे स्टेशन है, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है? जवाब- नवापुर
सवाल- एक वर्ष में कितने मिनट होते हैं? जवाब- एक वर्ष में 525600 मिनट होते हैं.
सवाल- सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा है? जवाब- हीरा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़