Bollywood Richest Family: बॉलीवुड में कई ऐसे परिवार हैं जो काफी बड़ी संपत्ति के मालिक हैं. जैसे चोपड़ा, कपूर, खान और बच्चन परिवार. जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपने पुराने समय से चल रहे बिजनेस के दमकर अपनी करोड़ों रुपये की नेटवर्थ बनाई है. इन परिवारों के पास फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े ऐसे कई बिजनेस हैं, जिन्होंने इन्हें करोड़पति बनाया. लेकिन हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार कोई और ही है. जो खान्स, चोपड़ा, कपूर और बच्चन से भी बड़ी नेटवर्थ के मालिक हैं.
यूं तो बॉलीवुड में कई खानदार हैं, जो आज करोड़ों में खेल रहे हैं. उनकी नेटवर्थ किसी के भी होश उड़ा दे. लेकिन आज हम आपको इंडस्ट्री के एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने नेटवर्थ के मामले में इंडस्ट्री के टॉप सुपरस्टार्स को पछाड़ दिया है. हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इन परिवार को भी काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा. जिसके बाज आद इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान के साथ-साथ 10 हजार करोड़ की संपत्ति बनाई है. इस परिवार का ताल्लुक एक बेहद ही बड़े सिंगर के साथ है, जिसके सड़कों से उठकर अपनी शुरुआत की थी.
आज हम यहां जिस परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं वो आज भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने अहम योगदान के लिए जाना जाता है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ऐसा परिवार है जो लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए है और उसने बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवार का दर्जा भी हासिल कर लिया है. जी हां, फोटो देख कर आपने एक दम सही समझा है. हम यहां हिंदी सिनेमा में अपने गानों से रंग भरने वाले गुलशन कुमार के परिवार और बेटे भूषण कुमार की कर रहे हैं, जो कभी सड़क पर जूस बेचा करते थे.
1947 में भारत विभाजन के समय, हिंदू विरोधी दंगों के चलते झंग, पश्चिम पंजाब से गुलशन कुमार का परिवार दिल्ली में शरणार्थी बनकर आया था. उनके दादा दिल्ली के दरियागंज में गलियों में फलों का जूस बेचते थे. उनके पिता भगवान शिव और माता वैष्णो देवी के भक्त थे और कई धार्मिक गाने गाते थे. माता वैष्णो देवी के लिए अपने आस्था के चलते, उन्होंने मंदिर आने वाले भक्तों के लिए मुफ्त भोजन सेवा शुरू की. 1997 में उनके निधन के बाद भी, ये सेवा उनके बेटे द्वारा आज तक चलाई जा रही है. साथ ही आज वो टी-सीरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक हैं.
भूषण कुमार के पिता गुलशन कुमार ने 70 के दशक में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने एक म्यूजिक कैसेट की दुकान खरीदी और वहां से अपने खुद के रिकॉर्ड लेबल सुपर कैसेट्स की शुरुआत की, जो आगे चलकर टी-सीरीज बना. आज टी-सीरीज के पास भारत के सबसे बड़े मूवी स्टूडियो में से एक है, कई को-कंपनियां हैं और नोएडा में एक एक्टिंग स्कूल भी चल रहा है. हुरुन रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार परिवार की कुल संपत्ति लगभग 10,000 करोड़ रुपये (यानी 1.2 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा) आंकी गई है.
इसका मतलब है कि बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में कपूर और चोपड़ा परिवार को पीछे छोड़ते हुए कुमार परिवार ने पहला स्थान हासिल किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण कुमार के परिवार के पास 10,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि शाहरुख खान की नेटवर्थ 8,096 करोड़, चोपड़ा परिवार की नेटवर्थ 7,500 करोड़, सलमान खान की नेटवर्थ 5,259 करोड़, बच्चन परिवार की नेटवर्थ 3,390 करोड़, कपूर परिवार की नेटवर्थ 3,000 करोड़ और करण जौहर की नेटवर्थ 2,000 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़