Advertisement
photoDetails1hindi

#IndiaKaDNA: कश्मीर में आतंक खत्म करने से बस 1 कदम दूर सेना- जितेंद्र सिंह

'इंडिया का DNA E-Conclave' में जितेंद्र सिंह ने कहा..

1/5

राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'कश्मीर में आतंक आखिरी चरण में है. कश्मीर का नौजवान भारत की विकास यात्रा से जुड़ना चाहता है. आगे और भी कश्मीरी युवा आतंक का रास्ता छोड़ेंगे. कश्मीर की तीन पीढ़ियां आतंकवाद के चक्कर में बर्बाद हो गईं.'

2/5

जितेंद्र सिंह ने कहा कि 'चीन सीमा विवाद' काफी पुराना है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सियासत की.

3/5

सिंह ने कहा, 'कांग्रेस अपने पापों का दोष दूसरों पर नहीं डाल सकती. पूर्व पीएम नेहरू ने कश्मीर पर एकतरफा युद्धविराम किया.'

4/5

जितेंद्र सिंह ने प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं पर कहा कि मजदूरों की दशा हम सबने देखी है और इसका गहरा दुख है. सरकार ने पूरा प्रयास किया है. हालांकि, कुछ खामियां जरूर रहीं.

5/5

राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'दुनिया के मुकाबले भारत के हालात बेहतर हैं. कोरोना से हमें अपनी ताकत का पता चला. दुनिया भारत से प्रेरणा ले रही है. भारत दुनिया में आर्थिक ताकत बनेगा. पीपीई किट बनाने में भारत आत्मनिर्भर बना है. सरकार रोजगार पैदा करने की ओर काम कर रही है.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़