Advertisement
trendingPhotos687666
photoDetails1hindi

PHOTOS: सुरक्षाबलों ने नाकाम किए जैश के नापाक मंसूबे, पुलवामा दोहराने की थी कोशिश

पता चला कि आतंकी फिर से पुलवामा की उसी जगह पर ब्लास्ट करने की तैयारी में हैं, जहां पर 14 फरवरी 2019 को विस्फोट किया था.

कश्मीर में होने वाला बड़ा हादसा टल गया

1/7
कश्मीर में होने वाला बड़ा हादसा टल गया

कश्मीर में होने वाला बड़ा हादसा टल गया. आतंकवादी एक बार फिर पुलवामा में 14 फरवरी 2019 जैसा आतंकी हमला करना चाहते थे. आतंकियों ने एक कार में भारी मात्रा में विस्फोटक IED रखा था, लेकिन उनके नापाक इरादे सफल नहीं हो पाए.

बम निरोधक दस्ते ने IED को नष्ट किया

2/7
बम निरोधक दस्ते ने IED को नष्ट किया

भारतीय सेना जांबाजों ने समय से पहले ही विस्फोटक IED को नष्ट कर दिया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि IED को निष्क्रिय करते वक्त कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक पुलवामा के राजपोरा के अयानगुंड एरिया में एक कार में IED रखा हुआ था.

बुधवार रात को मिली संदिग्ध वाहन की सूचना

3/7
बुधवार रात को मिली संदिग्ध वाहन की सूचना

बता दें कि पुलिस को बुधवार रात को ही IED ले जाने वाले वाहन के मूवमेंट के बारे में सूचना मिला थी. जिसमें पता चला कि आतंकी फिर से पुलवामा की उसी जगह पर ब्लास्ट करने की तैयारी में हैं, जहां पर 14 फरवरी 2019 को विस्फोट किया था.

सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान

4/7
सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान

इसके बाद 44 आरआर, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर विस्फोटक से भरी कार की तलाश शुरू की.

अंधेरे का फायदा उठाकर भागा आतंकी

5/7
अंधेरे का फायदा उठाकर भागा आतंकी

जब संदिग्ध कार सुरक्षाबलों के नजदीक आई तो अंदर बैठे आतंकी ने फायरिंग भी की. लेकिन थोड़ा आगे जाने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग गया. गुमराह करने के लिए इस कार पर बाइक की नंबर प्लेट लगाई गई थी.

सैंट्रो कार से बरामद हुआ विस्फोटक

6/7
सैंट्रो कार से बरामद हुआ विस्फोटक

सुरक्षाबलों ने एक सैंट्रो कार से विस्फोटक बरामद किया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर बुलाया गया और इस दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया.

आतंकवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था

7/7
आतंकवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था

आईजी विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने इनपुट के आधार पर समय रहते कार्रवाई करके आतंकवादियों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया. इस साजिश को रचने के पीछे जैश ए मोहम्मद है और हिजबुल के आतंकी उनकी मदद कर रहे थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़