Advertisement
photoDetails1hindi

JCB factory: ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन करेंगे बुलडोजर बनाने वाली फैक्ट्री का उद्धाटन

JCB bulldozer factory: देश में इन दिनों बुलडोजर काफी चर्चा में है. मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली में हिंसा वाली जगहों पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है. फिलहाल इसका जिक्र बुलडोजर निर्माता कंपनी जेसीबी की नई फैक्ट्री ( JCB bulldozer factory ) को लेकर है. इसकी शुरुआत ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ( British PM Boris Johnson ) करेंगे. बता दें कि वो दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं.

जेसीबी प्लांट का करेंगे उद्घाटन

1/5
जेसीबी प्लांट का करेंगे उद्घाटन

भारत दौरे के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बुलडोजर के प्लांट का उद्घाटन (bulldozer plant inauguration) करने पहुंचेंगे. जॉनसन गुजरात के वडोदरा स्थित हलोल में बुलडोजर बनाने वाली यूनिट का दौरा करेंगे.

ब्रिटिश मूल की है जेसीबी कंपनी

2/5
ब्रिटिश मूल की है जेसीबी कंपनी

इससे पहले जॉनसन ने उद्योगपति गौतम अडानी से भी मुलाकात करेंगे. ये यूनिट ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी का है, जो बुलडोजर समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाती है. वहीं, ये जेसीबी का भारत में छठा प्लांट होगा.

बुलडोजर समेत कंस्ट्रक्शन के बनाएंगे उपकरण

3/5
बुलडोजर समेत कंस्ट्रक्शन के बनाएंगे उपकरण

जानकारी के मुताबिक, जेसीबी की इस यूनिट में बुलडोजर (बैकहो लोडर) समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाए जाएंगे.

 

650 करोड़ रुपये की लागत से बना है प्लांट

4/5
650 करोड़ रुपये की लागत से बना है प्लांट

इस प्लांट को बनाने में करीब 650 करोड़ रुपये की लागत आई है. कंपनी के अनुसार भारत में बीते तीन सालों के दौरान बैकहो लोडर समेत उसके उपकरणों की बिक्री में खासी बढ़ोतरी हुई है.

इंग्लैंड के रोसेस्टर से शुरू हुई कंपनी

5/5
इंग्लैंड के रोसेस्टर से शुरू हुई कंपनी

इंग्लैंड के रोसेस्टर से शुरू हुई जेसीबी कंपनी की कमान इन दिनों एंथोनी ममफोर्ड के हाथ में है, जिनके पिता जोसेफ सिरिल ममफोर्ड ने इसकी स्थापना की थी और उनके नामाक्षरों से ही जेसीबी का ब्रांड नेम बनाया गया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़