Advertisement
trendingPhotos1662348
photoDetails1hindi

BJP Ministers Wealth: किसी की पत्नी की संपत्ति में उछाल, किसी की अपनी प्रॉपर्टी 8 गुना बढ़ी, कितने अमीर हैं कर्नाटक बीजेपी के मंत्री

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. जबकि नतीजे 13 मई को आएंगे.  लेकिन चुनावी एफिडेविट में खुलासा हुआ है कि बसवराज बोम्मई की अगुआई वाली सरकार के कुछ मंत्रियों की संपत्ति में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

1/6

जिन मंत्रियों की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है, वे हैं ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार, लोक निर्माण विभाग मंत्री सीसी पाटिल, सहकारिता राज्यमंत्री एसटी सोमशेखर, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के सुधाकर, उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी.

 

2/6

इन मंत्रियों के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, सुधाकर की चल संपत्ति साल 2018 में 1.11 करोड़ थी, जो 2023 में बढ़कर 2.79 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान उनकी पत्नी की संपत्ति में भी बढ़ोतरी देखी गई. सुधाकर की पत्नी का नाम है डॉ प्रीति जीए. उनकी संपत्ति साल 2018 में 1.17 करोड़ रुपये थी, वह 2023 में बढ़कर 16.1 करोड़ रुपये पहुंच गई.

 

3/6

सोमशेखर की संपत्ति में भी इजाफा देखा गया. उनकी चल संपत्ति तो 8 गुना बढ़ गई. 2023 में उन्होंने 5.46 करोड़ की चल संपत्ति घोषित की, जो 2018 में 67.83 लाख रुपये थी. 

 

4/6

वहीं सुनील कुमार के पास 2023 में 1.59 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 2018 में यह 53.27 लाख रुपये थी.

 

5/6

मुरुगेश निरानी की चल संपत्ति 2018 में 16 करोड़ रुपये थी. जबकि 2023 में यह बढ़कर 27.22 करोड़ रुपये हो गई है. उनकी अचल संपत्ति में भी उछाल आया है. यह बीते 5 वर्ष में 8.6 करोड़ रुपये हो गई है, जो पहले 4.58 करोड़ रुपये थी. निरानी की पत्नी कमला की संपत्ति 2023 में 35.35 करोड़ रुपये है, जो 2018 में 11.58 करोड़ रुपये थी.

 

6/6

सीसी पाटिल की बात करें तो उनकी चल संपत्ति साल 2018 में 94.36 लाख रुपये थी, जो अब यानी 2023 में 3.28 करोड़ रुपये हो गई है. बीते 5 साल में उनकी अचल संपत्ति में भी बढ़ोतरी हुई है. यह 4.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 7.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़