हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति के बाढ़ प्रभावित इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां हुए लैंडस्लाइड (Landslide In Lahaul And Spiti) की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं. NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. (फोटो साभार- ANI)
हिमाचल प्रदेश के विकास नगर में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड (Landslide In Himachal Pradesh) हो गया. जिसकी वजह से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आकर गिर गए और रास्ता जाम हो गया. इस दौरान बड़े पत्थरों की चपेट में एक कार भी आ गई. राहत की बात है कि हादसे के वक्त कार में कोई नहीं था. (फोटो साभार- ANI)
मूसलाधार बारिश के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड हुआ, जिससे गंगोत्री हाईवे ब्लॉक (Gangotri Highway Blocked) हो गया और ट्रैफिक जाम हो गया. सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है. (फोटो साभार- ANI)
उत्तराखंड में भारी बारिश (Heavy Rainfall In Uttarakhand) के बाद ऋषिकेश-चंबा नेशनल हाईवे 94 पर ट्रैफिक रुक गया है. यहां भी लैंडस्लाइड हो गया है. SDRF की टीम राहत-बचाव कार्य कर रही है. (फोटो साभार- ANI)
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के ऊधमपुर में तेज बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड के कारण एक सड़क धंस गई, जिससे आने-जाने का रास्ता बंद हो गया. इस वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. (फोटो साभार- ANI)
ट्रेन्डिंग फोटोज़