Advertisement
trendingPhotos827133
photoDetails1hindi

धोनी के कड़कनाथ मुर्गों पर Bird Flu का खतरा, पोल्‍ट्री फार्म में 2500 चूजों की मौत

मध्‍य प्रदेश के झाबुआ में करीब 2500 कड़कनाथ चूजों की बर्ड फ्लू (Bird Flu) से मौत हो गई है. रुडीपाड़ा गांव के इस पोल्‍ट्री फार्म से महेंद्र सिंह धोनी ने कड़कनाथ चूजों के लिए ऑर्डर दिया था. जिन मुर्गों और चूजों की बर्ड फ्लू से मौत हुई इनमें से ज्‍यादातर को टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के फार्म के लिए डिलीवर किया जाना था.

ट्रांसपोर्टेशन पर तीन महीने के लिए रोक

1/4
ट्रांसपोर्टेशन पर तीन महीने के लिए रोक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झाबुआ के पोल्‍ट्री फार्म के डायरेक्‍टर विनोद मेड़ा ने इसकी जानकारी दी है. झाबुआ में जनजातीय समूहों के बाहुल्‍य वाला इलाका है और इसे कड़कनाथ मुर्गे के लिए जीआई टैग मिला हुआ है. लेकिन बर्ड फ्लू की वजह से अब संक्रमित जगह से चिकन के ट्रांसपोर्टेशन पर तीन महीने के लिए रोक लगा दी गई है. 

 

2,850 कड़कनाथ मुर्गों को भेजा जाना था

2/4
2,850 कड़कनाथ मुर्गों को भेजा जाना था

विनोद मेड़ा ने बताया कि ऑर्डर मिलने के बाद मैं 2,850 कड़कनाथ मुर्गों को भेजने की तैयारी कर रहा था और ये तैयारी मैं करीब पिछले चार महीने से कर रहा था. 10 जनवरी को धोनी के फार्म को हमें 2000 मुर्गे भेजने थे. लेकिन पिछले 4 से 5 दिनों में ज्‍यादातर मुर्गों की मौत हो गई है. अब मेरे पास सिर्फ 150 मुर्गे बचे हैं. 

बर्ड फ्लू की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

3/4
बर्ड फ्लू की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

विनोद मेड़ा ने कहा, 'जब मुर्गों की मौत होने लगी, तब मैंने जिले के पशुपालन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया.  उन्‍होंने यहां से सैंपल कलेक्‍ट किए और इसे भोपाल की एनआईएचएसएडी लैबोरेट्री भेजा. बर्ड फ्लू की  रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.' 

एक महीने तक पोल्‍ट्री फार्मों पर रोक

4/4
एक महीने तक पोल्‍ट्री फार्मों पर रोक

पशुपालन विभाग के डायरेक्‍टर डॉ. आर के रोकड़े ने कहा कि प्रदेश में पहली बार कड़कनाथ मुर्गे और मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. निजी पोल्ट्री फार्म के साथ आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले पोल्ट्री फार्म और घरों में पाले जा रहे मुर्गे-मुर्गियों को मार दिया गया है.  एक महीने तक यहां इन पर रोक रहेगी. इसके बाद 10 किमी के दायरे में सैंपल लेकर जांच की जाएगी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़