Advertisement
trendingPhotos1157780
photoDetails1hindi

Jahangirpuri Violence: अय्याशी की लाइफ जीता है मुख्य आरोपी अंसार, ऐसे उड़ाता है पैसे

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए हिंसा की जांच चल रही है. इसमें मुख्य आरोपी के तौर पर मोहम्मद अंसार का नाम सामने आया है. अंसार की कुछ फोटो सामने आई हैं. जिसमें वह काफी अय्याशी की जिंदगी जीते दिख रहा है. 

 

बंदूक थामे अंसार

1/5
बंदूक थामे अंसार

जहांगीरपुरी दंगों के अभी तक के हिसाब से मुख्य आरोपी अंसार की कुछ और फोटो सामने आई हैं. फोटो में वह किसी डॉन की तरह हाथ में बंदूक थामे दिख रहा है. 

 

गहनों का है शौक

2/5
गहनों का है शौक

अंसार काफी लेविस लाइफ जीता है. इस बात का अंदाजा उसकी फोटो देखकर लगाया जा सकता है. उसको गहने पहनने का काफी शौक है. उसके पास महंगी सोने की चेन के साथ हाथों में भी काफी सारी अंगुठियां हैं. 

पैसे उड़ाना लगता है अच्छा

3/5
पैसे उड़ाना लगता है अच्छा

लगता है अंसार को पैसों से कुछ ज्यादा ही लगाव है. हाथों में नोटों का बंडल थामे वह नुमाइस करने से भी नहीं चुकता है. हाथों में 500 से लेकर 1000 रुपये के नोटों की गड्डियां हैं.

 

मुकदमें हैं दर्ज

4/5
मुकदमें हैं दर्ज

कहने के लिए अंसार कबाड़ी का काम करता है, लेकिन इसके ऊपर सट्टा जैसा अवैध धंधा चलाने के लिए 4 मुकदमे दर्ज हैं. हो सकता है कि पैसे कमाने के लिए सट्टेबाजी ही अहम जरिया हो.

कबाड़ का है धंधा

5/5
कबाड़ का है धंधा

मोहम्मद अंसार जहांगीरपुरी की झुग्गी बस्ती में पैदा हुआ था. इसके पिता का नाम मोहम्मद अलाउद्दीन है. अंसार सिर्फ चौथी कक्षा तक पढ़ा है और पेशे कबाड़ का काम करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़