फ्लोरिडा में इन दिनों "2020 पायथन चैलेंज पायथन बाउल'' (2020 Python Challenge Python Bowl) जारी है. 10 दिन चलने वाले इस चैलेंज का आज (सोमवार को) आखिरी दिन है. भारी संख्या में शिकारियों ने इस चैलेंज में हिस्सा लिया है.
आज हम आपको 54 वर्षीय थॉमस ऐकॉक से मिलवा रहे हैं. जो इन दिनों फ्लोरिडा के जंगलों में सबसे लंबे अजगर की तलाश में जुटे हुए हैं. इस दौरान ऐसी घटना घटी जिसके बारे में सोचकर थॉमस के पसीने छूट जाते हैं.
थॉमस को आक्रामक अजगरों को पकड़ने में महारथ हासिल है. दरअसल, अजगर की तलाश के दौरान थॉमस की एक 13 फीट लंबे आक्रामक अजगर से भिड़ंत हो गई. हालांकि इस दौरान थॉमस ने खुद को अजगर का शिकार होने से बचा लिया लेकिन 2000 डॉलर जीतने में नाकाम रहे.
इस घटना को बयां करते हुए 54 वर्षीय आर्मी नेशनल गार्ड मेजर ने कहा कि, "मुझे पता था कि वह क्या करना वाला है, वह मेरे गले की तरफ बढ़ रहा था. मैंने खुद से कहा, मैं इस तरह से हार नहीं मान सकता. यह अनुभव भयावह था.''
आपको बता दें कि ये विशालकाय, आक्रामक सांप स्थानीय वन्यजीवों को खा जाते हैं. इनकी रक्षा के लिए राज्य सरकार, फ्लोरिडा में शिकारियों को विशालकाय, आक्रामक दक्षिण एशियाई सांपों को पकड़ने या मारने के लिए प्रोत्साहित करती है.
दरअसल, फ्लोरिडा के वेस्टलैंड में स्थित एवरग्लैड्स नेशनल पार्क में खतरनाक प्रजाति के अजगरों की संख्या काभी ज्यादा है. ये अजगर रैकून और मगरमच्छ जैसे कई वन्यजीवों को खा जाते हैं जिससे यहां का इकोसिस्टम बुरी तरह से तबाह हो रहा है.
ऐसे अजगरों को पकड़ने या मारने के लिए यहां की सरकार ने पायथन चैलेंज की शुरुआत की.
Pictures credit: Reuters
ट्रेन्डिंग फोटोज़