Advertisement
trendingPhotos637652
photoDetails1hindi

PICS: मथुरा में अभी से छाने लगा होली का खुमार, लट्ठ लेकर तैयार हुईं महिलाएं

होली के उत्सव में अभी करीब एक महीना बाकी है लेकिन यहां ब्रज में होली की धूमधाम शुरू हो चुकी है. 

मथुरा की हवा में छाया होली का खुमार

1/6
मथुरा की हवा में छाया होली का खुमार

होली के उत्सव में अभी करीब एक महीना बाकी है लेकिन यहां ब्रज में होली की धूमधाम शुरू हो चुकी है. होली की धूमधाम वसंत पंचमी से ही शुरू हो गई है. खासकर, मंदिरों में होली महोत्सव को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. पूर्णिमा के बाद से फागुन मास लगते ही ब्रजवासियों में आनंद उमड़ने लगता है.

आयोजन को और खास बनाने के लिए तैयारियां शुरू

2/6
आयोजन को और खास बनाने के लिए तैयारियां शुरू

ब्रज की होली की धूम दुनिया भर में देखने को मिलती है. आयोजन को और खास बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने योजना बना ली है. इसके तहत इस बार ब्रज में होली के दौरान देश की लोककला यहां लोगों को देखने को मिलेगी. 

 

दिखेगी अलग-अलग राज्यों की संस्कृति

3/6
दिखेगी अलग-अलग राज्यों की संस्कृति

हरियाणा से बीन और नगाड़े की गूंज होली पर सुनाई देगी. इसके अलावा बांदा का पाई डंडा, बुंदेलखंड का राई नृत्य और स्थानीय लोक कलाकार लावनी गाते हुए नजर आएंगे. विभिन्न राज्य और क्षेत्रों की लोक कला का प्रदर्शन सिर्फ बरसाना में नहीं होगा, बल्कि होली के ब्रज में होने वाले सभी आयोजनों में इनकी मौजूदगी मिलेगी. 

 

पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण

4/6
पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण

होली के 40 दिवसीय आयोजन को पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक बनाने की योजना पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने काम करना शुरू कर दिया है. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने प्राधिकरण सभागार में रंगोत्सव (होली) के संदर्भ में बैठक की. इसमें उन्होंने सभी विभाग से संबंधित कार्य योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने की तैयारियों में जुट जुटने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मंदिरों की सजावट, साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए. 

 

जोरों-शोरों से तैयारियां जारी

5/6
जोरों-शोरों से तैयारियां जारी

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग राधा बिहारी इंटर कॉलेज बरसाना में सांस्कृति कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी करे. वहीं तीर्थ विकास परिषद ब्रज के मंदिरों की आकर्षण सजावट करें. लोक निर्माण विभाग बरसाना पहुंचने के सभी रास्तों को ठीक कराए जाएं. गोवर्धन ड्रेन की सफाई कार्य, लाडली जी के मंदिर की फूलों से सजावट, सांस्कृति विभाग मंचीय कार्यक्रम्र शोभा यात्रा्र बच्चों की प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित करें.

 

ये हैं ब्रज में होली के प्रमुख आयोजन

6/6
ये हैं ब्रज में होली के प्रमुख आयोजन

03 मार्च- अष्टमी के दिन बरसाना में लड्डू होली 04 मार्च- बरसाना में लठामार होली का आयोजन 05 मार्च- दशमी के दिन नंदगांव में लठामार होली 05 मार्च- ही गांव रावल में लठामार एवं रंग होली 06 मार्च- श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं श्रीबॉके बिहारी मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होली 07 मार्च- गोकुल में छड़ीमार होली 09 मार्च- गांव फालैन में जलती हुई होली से पण्डा का निकलना 09 मार्च- द्वारिकाधीश मंदिर से होली का डोला नगर भ्रमण 10 मार्च- द्वारिकाधीश मंदिर में टेसू फूल, अबीर गुलाल की होली 10 मार्च- ही संपूर्ण मथुरा जनपद क्षेत्र में अबीर, गुलाल की होली 11 मार्च- दाऊजी का हुरंगा, गांव मुखराई में चरकुला नृत्य

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़