मुंबई में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और संक्रमण रोकने के लिए लगाई गईं पाबंदियों के बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश जा रही ट्रेन प्रवासी मजूदरों से खचाखच भरी दिखी, जिसकी तस्वीर सामने आई हैं.
मुंबई में लगाई गईं पाबंदियों के बाद लॉकडाउन (Lockdown) का डर सताने लगा है और ऐसे में प्रवासी मजदूर किसी भी हाल में अपने घर वापस जाना चाहते हैं. मुंबई में रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखी जा रही है.
ट्रेन से यात्रा कर रहे मजदूरों का कहना है कि मुंबई में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और हो सकता है कि यहां लॉकडाउन लगा दिया जाए. इसलिए शहर छोड़कर जा रहे है, क्योंकि एक बार फिर लॉकडाउन में फंसना नहीं चाहते हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही ट्रेन में प्रवासी मजदूरों से खचाखच भरी दिखी.
मुंबई की तरह दिल्ली में भी प्रवासी मजदूरों में डर का माहौल है और गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए जुटने लगे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई को बिहार के एक मजदूर ने बताया, 'पिछली बार लॉकडाउन के दौरान हमें यहां फंसना पड़ा. दोबारा ऐसे हालात से बचना चाहते हैं. फिलहाल घर लौटना ज्यादा अच्छा है.'
पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में हजारों प्रवासी मजूदर फंस गए थे और बड़ी संख्या में लोगों ने पैदल ही अपने घरों का रास्ता तय किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़