Advertisement
trendingPhotos789041
photoDetails1hindi

#Karachi: मुंबई में इस पार्टी ने की दुकानों से 'कराची' शब्द हटाने की मांग

एमएनएस (MNS) ने कराची बेकरी (Karachi Bakery) को कानूनी नोटिस भेजकर दुकानों से कराची शब्द हटाने की मांग की है.

एमएन ने भेजा नोटिस

1/5
एमएन ने भेजा नोटिस

एमएनएस की तरफ से कराची बेकरी (Karachi Bakery) को एक लीगल नोटिस भी भेजा गया है. इसके साथ ही एक लेटर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और हैदराबाद में कराची बेकरी के हेड ऑफिस को भेजा गया है.

शिवसेना नेता ने दी थी चेतावनी

2/5
शिवसेना नेता ने दी थी चेतावनी

शिवसेना के नेता नितिन नांदगांवकर (Nitin Nandgaokar) ने बांद्रा स्थित कराची स्वीट्स के मालिक को दुकान का नाम बदलने की चेतावनी दी थी.

शिवसेना नेता का वीडियो हुआ वायरल

3/5
शिवसेना नेता का वीडियो हुआ वायरल

शिवसेना के नेता नितिन नांदगांवकर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो कराची स्वीट्स के मालिक को दुकान का नाम बदलने को कह रहे थे.

मराठी स्वीट नाम रखने की सलाह

4/5
मराठी स्वीट नाम रखने की सलाह

शिवसेना नेता का कहना था कि मुंबई में रहकर दुकान का नाम कराची नहीं रख सकते, इसलिए वो इसे मराठी स्वीट्स कर सकते हैं.

पहले भी हो चुका है विवाद

5/5
पहले भी हो चुका है विवाद

यह पहला मौका नहीं है जब कराची नाम को लेकर विवाद हुआ है. पहले भी बेकरी का नाम बदलने को लेकर दुकान मालिक पर दबाव बनाया जा चुका है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़