Advertisement
trendingPhotos805292
photoDetails1hindi

2021 में एडमिशन लेना है तो पहले जान लें नए नियम, एंट्रेंस एग्‍जाम को लेकर सरकार ने किया ये ऐलान

NEP 2020 Amendments in Higher Education: उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने एक वर्चुअल मीट में कहा कि आप 2021 में ही कुछ बड़े बदलाव देखेंगे.

एक Entrance Exam से मिलेगा एडमिशन

1/4
एक Entrance Exam से मिलेगा एडमिशन

उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने FICCI द्वारा आयोजित एक वर्चुअल मीट में कहा, 'आप 2021 में ही कुछ बड़े बदलाव देखेंगे. इसमें सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए एक एंट्रेस टेस्‍ट, क्रेडिट बैंक का गठन जिसमें छात्र अपना अकादमिक क्रेडिट सुरक्षित रख सकेंगे आदि शामिल हैं.'

UGC, AICTE, NCTE का होगा विलय

2/4
UGC, AICTE, NCTE का होगा विलय

2021 में योजनाबद्ध बदलावों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, 'विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) जैसे निकायों का विलय किया जाएगा और अगले शैक्षणिक सत्र में, हम भारत के एक हॉयर एजुकेशन कमीशन के सदस्य होंगे.' देश में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए, एक राष्ट्रीय अनुसंधान कोष का गठन भी किया जाएगा.

USA की तर्ज पर होगा शिक्षा नीति में बदलाव

3/4
USA की तर्ज पर होगा शिक्षा नीति में बदलाव

खरे ने कहा, 'सभी विश्वविद्यालय, चाहे वे प्राइवेट हों, राजकीय हों या केंद्रीय, उनके पास कंपटेटिव फंडिंग हो सकती है. यह USA के नेशनल साइंस फाउंडेशन की तरह है. हमने इसमें कुछ और भी जोड़ा है, सामाजिक विज्ञान भी नेशनल रिसर्च फंड का हिस्सा होगा.'

किन कोर्सेज में लागू नहीं होंगे बदलाव?

4/4
किन कोर्सेज में लागू नहीं होंगे बदलाव?

मेडिकल और लॉ एजुकेशन को छोड़कर अन्‍य सभी कोर्सेज के लिए एक हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया (HECI) का गठन किया जाएगा. एजेंसी के मुताबिक, यह बदलाव 2021 से ही लागू होने शुरू हो जाएंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़