Advertisement
trendingPhotos791781
photoDetails1hindi

अनूठी पहल: कचरा फैलाने वाले शोरूम के बाहर ही फैला दिया उन्‍हीं का कचरा!

'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत सोमवार को नोएडा ऑथोरिटी ने अनूठी पहल करते हुए शोरूम से निकलने वाले वेस्ट या कचरे को उन्हें की दुकान के बाहर ले जाकर फेंक दिया.

पहले समझाया, नहीं माने तो शोरूम के बाहर लगा दिया कचरे का ढेर

1/4
पहले समझाया, नहीं माने तो शोरूम के बाहर लगा दिया कचरे का ढेर

दरअसल, विभाग को कई बार शिकायतें मिलीं थी, जिसके बाद विभाग ने उन्हें ऐसा न करने के लिए समझाया भी था. लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. अब विभाग ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए शोरूम के आगे ही कचरे के ढेर लगा दिया.

पहले जिसे फैलाया, अब उसी को उठाने के लिए किया मजबूर

2/4
पहले जिसे फैलाया, अब उसी को उठाने के लिए किया मजबूर

अधिकारियों ने दुकान, शोरूम द्वारा फैलाया यहां कूड़ा उन्हीं की दुकान के बाहर और कॉरिडोर में फेंक कर फैला दिया. 

हल्दीराम से वसूला गया सबसे ज्यादा जुर्माना

3/4
हल्दीराम से वसूला गया सबसे ज्यादा जुर्माना

इसी क्रम में कोटक सिक्योरिटीज पर ₹5000 जुर्माना, कोटक बैंक पर ₹5000 जुर्माना एवं हल्दीराम एथेनिक फूड लिमिटेड पर 1,25,000/- का जुर्माना लगाया गया.

इन नियमों का उल्लंघन करने पर वसूला जुर्माना

4/4
इन नियमों का उल्लंघन करने पर वसूला जुर्माना

अधिकारियों ने बताया कि बल्क वेस्ट जनरेटर के दायित्वों को फॉलो न करने (जिसमें सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग करना और गीले कूड़े का प्रोसेस न करना भी शामिल है) के कारण ये जुर्माना वसूला गया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़