Advertisement
trendingPhotos809075
photoDetails1hindi

MS Dhoni के खेत की सब्जियां मार्केट में आईं, क्‍या आपने खरीदी?

महेंद्र सिंह धोनी के फार्म हाउस पर उगाई गईं ऑर्गेनिक सब्जियां मार्केट में आ गई हैं और सस्ती होने के कारण लोगों को खूब पसंद भी आ रही है.

कुछ महीने पहले वायरल हुआ था फोटो

1/5
कुछ महीने पहले वायरल हुआ था फोटो

कुछ महीने पहले धोनी का ट्रैक्टर चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वो महज एक फोटोशूट नहीं बल्कि असल में उस वाहन का इस्तेमाल खेती के लिए हो रहा था. 

MS Dhoni का नया बिजनेस

2/5
MS Dhoni का नया बिजनेस

करीब 3 साल पहले एमएस धोनी ने धुर्वा स्थित सेंबो फॉर्म हाउस में खेती और डेयरी का काम शुरू किया. अब यहां सब्जियां भी उग रही हैं और दूध का उत्पादन भी किया जा रहा है.

बाजार में पकड़ बनाने के लिए अपनाया ये तरीका

3/5
बाजार में पकड़ बनाने के लिए अपनाया ये तरीका

रांची के होलसेल बाजारों में पकड़ बनाने के लिए शुरुआत में धोनी इन सब्जियों को कम दामों में बेच रहे हैं. फल मंडी से थोड़े दूर धोनी का कियोस्क पर ये सब्जियां बेची जा रही हैं.

मात्र इतने रुपये में बिक रही सब्जियां

4/5
मात्र इतने रुपये में बिक रही सब्जियां

जानकारी के अनुसार, मार्केट में गोभी सिर्फ 10 रुपये प्रति किलो जबकि टमाटर सिर्फ 30 रुपये किलो बिक रहा है. होलसेल मात्रा में लेने पर ये और भी सस्ता मिलेगा. लिहाजा मार्केट में सब्जियों का रिस्पांस अच्छा है.

कड़कनाथ भी बेचेंगे धोनी

5/5
कड़कनाथ भी बेचेंगे धोनी

कुछ दिनों पहले धोनी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से 2 हजार कड़कनाथ (Kadaknath) मुर्गे के चूजे मंगाए हैं. जल्द ही बाजार में मटर, स्ट्रॉबेरी और कड़कनाथ अंडा भी धोनी के फार्म से उपलब्ध करवाया जाएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़