Advertisement
trendingPhotos679553
photoDetails1hindi

Lockdown: मुंबई में बस स्टेशन के बाहर जमा हुई लोगों की भारी भीड़, देखिए PHOTOS

आज 11 मई को कोंकण जाने के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें छोड़ने जाने वाली थीं.

मुंबई में परेल ST डिपो के बाहर जमा हुई लोगों की भीड़

1/4
मुंबई में परेल ST डिपो के बाहर जमा हुई लोगों की भीड़

महाराष्ट्र में मुंबई के परेल ST डिपो के बाहर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. आज 11 मई को कोंकण जाने के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें छोड़ने जाने वाली थीं. इसके चलते परेल ST बस डिपो में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट नहीं दे रहा सही जानकारी

2/4
महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट नहीं दे रहा सही जानकारी

परेल बस डिपो में भीड़ इकठ्ठा होने के बाद पुलिस पहुंची. दरअसल मौके पर मौजूद यात्रियों का आरोप है कि महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट द्वारा सही जानकारी नहीं मिल रही है.

लोगों से घर वापस जाने की अपील

3/4
लोगों से घर वापस जाने की अपील

पुलिस और परेल ST बस डिपो के प्रमुख यहां इकठ्ठा हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की और घर वापस जाने की अपील करते दिखे.

प्रवासी मजदूरों को ही मुफ्त यात्रा करने को मिलेगी

4/4
प्रवासी मजदूरों को ही मुफ्त यात्रा करने को मिलेगी

परेल ST बस डिपो के प्रमुख प्रवीण बांदरे ने बताया कि सिर्फ महाराष्ट्र से बाहर के प्रवासी मजदूरों को ही ST बसों से मुफ्त यात्रा करने को मिलेगी. प्रवासी मजदूरों के 22 लोगों के ग्रुप द्वार यात्रा के लिए अर्जी देने के बाद नोडल अधिकारी अनुमति पत्र देंगे. स्टेट ट्रांसपोर्ट इसके लिए 44 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब सें पैसा वसूल करेगी. इसमें वापसी के किलोमीटर के पैसे भी जुडेंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़